Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

अक्तूबर को जगन्नाथ एसएनडी डांस एंड कल्चर ग्रुप की धमाकेदार प्रस्तुति, जाकीर की कलम” 

  • Home
  • बुरहानपुर
  • अक्तूबर को जगन्नाथ एसएनडी डांस एंड कल्चर ग्रुप की धमाकेदार प्रस्तुति, जाकीर की कलम” 
बुरहानपुर
Spread the love

“4 अक्तूबर को जगन्नाथ एसएनडी डांस एंड कल्चर ग्रुप की धमाकेदार प्रस्तुति, जाकीर की कलम”

 

“सारनी नवरात्रि उत्सव के उपरांत 4 अक्टूबर को जगन्नाथ एसएनडी डांस एंड कल्चर ग्रुप के कलाकारों द्वारा मनमोहक एवं धमाकेदार रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, जिसका परिणाम स्टेडियम श्रोताओं से खचाखच भर गया”

 

“सारनी:” नवरात्रि के पावन पर्व पर वर्षा होने के कारण स्थगित किए गए कार्यक्रमो को दशहरे के बाद आयोजक द्वारा कराए गए। चुके सारनी रामरख्यानी स्टेडियम में जगन्नाथ एसएनडी डांस ग्रुप के लभभग 100 कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर माता शेरावाली वाली के भक्तों का मन मोह लिया। चुकी कार्यक्रम 4 अक्टुबर को संपन्न हुआ। जिसने एक से बढ़कर एक धमाकेदार रंगारंग नृत्यों की प्रस्तुतियां दी।

जगन्नाथ एसएनडी डांस एंड कल्चर ग्रुप सारणी के डायरेक्टर, संयोजक, संचालक रंजीत डोंगरे ने बताया कि नवरात्रि सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी द्वारा आयोजित कार्यकमों में भाग लेने हेतु ग्रुप के स्थानीय बच्चों, महिलाओं, युवा कलाकार लगातार बीते 2 माह से रिहसल करते है। वही नवरात्रि महोत्सव के शुभ अवसर पर अपनी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां माता शेरावाली वाली के दरबार में प्रस्तुति देते है। किंतु इस वर्ष कार्यक्रम के दौरान वर्षा होने के कारण कार्यकर्म को आगे बढ़ा दिया गया था। जिसे उक्त कार्यक्रम को दशहरे के पश्चात आयोजक समिति द्वारा प्रारंभ कराया गया। जो कि 4 अक्टुबर को जगन्नाथ एसएनडी डांस एंड कल्चर ग्रुप सारनी द्वारा बाल कलाकारों से लेकर महिलाए पुरुष युवा सभी प्रकार के कलाकारों का भव्य डांस प्रस्तुत कर कार्यकर्म की शोभा बढ़ाई। जिसमे गणेश वंदना, मारा ठुमका तो बदल गई चाल मितवा, बोले चूड़ियां बोले कंगना, बुमेरो बुमरो, श्याम रंग, छाबा सॉन्ग, कत्थक क्लासिकल डांस ओड़िया, राजस्थानी, पंजाबी साउथ इंडियन, कोरियन सॉन्ग, गरबा नृत्य, कोई मिल गया, हॉरर सॉन्ग, डांस जंगल में शेर भागों में मोर, चंदा सितारे बिंदिया तुम्हारी, शिव तांडव, मराठी, गुजराती, उड़िया, आदिवासी नृत्य जैसे एक से बढ़कर एक सुंदर गीतों पर कलाकारों ने धूम मचाई। जिसमें कोरियोग्राफर मिस भारती सिंदूर, हितेन सिंदूर, मनोज सिंदूर, सावन सिंदूर, गौरव सिंदूर, अर्जुन सिंदूर, सिखा सिंदूर, दीप्ति रूपाली सातनकर, शीतल, रुझल, कुनिका, गीत रुद्र, चाहत डोली, सरिता शास्त्री, दिव्यांश, प्रकाश सिंदूर के साथ ही नन्हे बच्चों से लेकर युवाओ व महिला कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या आयोजन में दर्शकों की भारी भीड़ को अपनी अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर देर रात तक रुकने के लिए मजबूर करते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया। चुकी जगन्नाथ एसएनडी डांस एंड कल्चर ग्रुप कार्यक्रम पिछले 21 वर्षों से नुत्य कार्यकर्म के साथ ही लगभग 35 वर्षों से आर्केस्ट्रा गीत, संगीत, संस्कृत क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिसकी श्रोताओं ने स्थानीय आयोजको एवं समिति ने खूब सहराना कर सबसे धमाकेदार कार्यक्रम जिसमें हजारों की तादात में लोग भीड़ दर्शक स्टेडियम में खचाखच भर गया था। जिसकी क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। वही 04 अक्टुबर को आयोजित किए गए उक्त विशेष कार्यक्रम में मुख्य अभियन्ता वी. कैथवार, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, नरेश पंनवार, पीयूष गुप्ता सहित गणमान्य नागरिकों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *