Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

राक्षस रूपी कुरीतियों को समाप्त कर राष्ट्र को उन्नति के पथ पर लेजाया जाएं, जाकीर की कलम” 

  • Home
  • बुरहानपुर
  • राक्षस रूपी कुरीतियों को समाप्त कर राष्ट्र को उन्नति के पथ पर लेजाया जाएं, जाकीर की कलम” 
बुरहानपुर
Spread the love

“राक्षस रूपी कुरीतियों को समाप्त कर राष्ट्र को उन्नति के पथ पर लेजाया जाएं, जाकीर की कलम”

 

“विजयदशमी के उल्लास में भी आदर्श ग्राम बाचा ने अपने कर्तव्य का पालन किया”

 

“घोड़ाडोंगरी :” कार्यकारी अधिकारी ग्राम पंचायत खदारा श्री संजीव नामदेव ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि अपना अविवेक और असंतुलन नहीं खोना चाहिए। चुके अपना दिमाग ठंडा रखकर हम सबको अपना मानकर चलते रहना है। नामदेव ने कहा कि ग्रामीणों को ग्राम के हित में सतर्क रहना है। ग्राम को आदर्श ग्राम के श्रेणी मे बनाए रखना है। चुके सम्पूर्ण देश विजयदशमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है, वहीं बैतूल जिले घोड़ाडोंगरी विकासखंड अंतर्गत खदारा ग्राम पंचायत का आदर्श ग्राम बाचा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 2 अक्टूबर गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाता आया है, और बड़े ही उत्साह के साथ मना रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी का भी सपना था, कि राष्ट्र साफ स्वच्छ और खुशहाल रहे, जिसे संज्ञान में रखते हुए ग्राम बाचा में स्वच्छता पखवाड़ा का भी समापन किया गया, जहां स्वच्छता को लेकर सुबह सवेरे से ही सभी ग्रामवासियों ने अपने-अपने घरों के सामने साफ सफाई कर जहां मकान नहीं, उक्त खाली जगह पर वहां गांव के युवाओं ने साफ-सफाई कर जागरूकता का प्रमाण दिया। चुकी ग्राम पंचायत के सहयोग से सभी महिलाओं को घरों में कूड़ा कचरा के लिए डस्टबिन वितरित किए गए, साथ ही समस्त उपस्थित

साथियों को कार्यकारी अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई, कि हम हमारे गांव को स्वच्छ और साफ रखेंगे और अन्य लोगों को भी स्वच्छता अभियान के संदर्भ में समझाईश देंगे। ताकि महात्मा गांधीजी के सपनों का भारत बनाया जा सके। स्वच्छता अभियान के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री राजेंद्र कवडे़, ग्राम पर्यटन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल उइके, सचिव श्री संजीव नामदेव, मोबेलाइजर श्री देवसु कवड़े, शिक्षक श्री राजकुमार कवड़े़, श्री किशोर कवड़े, भूमका श्रीकिशोर कुमरे, श्री अशोक उईके, पंच श्री योगेंद्र उइके, पंच श्रीमती सुगरती सिरसाम, श्री दीपक कवडे़, राकेश कुमरे, सुधीर ठाकरे एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। वही स्वच्छता अभियान समापन के दौरान कार्यकारी अधिकारी श्री नामदेव ने साथियों से कहा आईये हम सब आज समाज में व्याप्त राक्षस रूपी कुरीतियों को समाप्त कर, राष्ट्र को उन्नति के पथ पर क्यूं न लेजाएं। हम सभी एक साथ शपथ लेते है कि आनेवाले समय में

ग्रामीण अंचल से राक्षस रूपी कुरीतियों को हमेशा हमेशा के लिए समाप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *