“राक्षस रूपी कुरीतियों को समाप्त कर राष्ट्र को उन्नति के पथ पर लेजाया जाएं, जाकीर की कलम”
“विजयदशमी के उल्लास में भी आदर्श ग्राम बाचा ने अपने कर्तव्य का पालन किया”
“घोड़ाडोंगरी :” कार्यकारी अधिकारी ग्राम पंचायत खदारा श्री संजीव नामदेव ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि अपना अविवेक और असंतुलन नहीं खोना चाहिए। चुके अपना दिमाग ठंडा रखकर हम सबको अपना मानकर चलते रहना है। नामदेव ने कहा कि ग्रामीणों को ग्राम के हित में सतर्क रहना है। ग्राम को आदर्श ग्राम के श्रेणी मे बनाए रखना है। चुके सम्पूर्ण देश विजयदशमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है, वहीं बैतूल जिले घोड़ाडोंगरी विकासखंड अंतर्गत खदारा ग्राम पंचायत का आदर्श ग्राम बाचा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 2 अक्टूबर गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाता आया है, और बड़े ही उत्साह के साथ मना रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी का भी सपना था, कि राष्ट्र साफ स्वच्छ और खुशहाल रहे, जिसे संज्ञान में रखते हुए ग्राम बाचा में स्वच्छता पखवाड़ा का भी समापन किया गया, जहां स्वच्छता को लेकर सुबह सवेरे से ही सभी ग्रामवासियों ने अपने-अपने घरों के सामने साफ सफाई कर जहां मकान नहीं, उक्त खाली जगह पर वहां गांव के युवाओं ने साफ-सफाई कर जागरूकता का प्रमाण दिया। चुकी ग्राम पंचायत के सहयोग से सभी महिलाओं को घरों में कूड़ा कचरा के लिए डस्टबिन वितरित किए गए, साथ ही समस्त उपस्थित
साथियों को कार्यकारी अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई, कि हम हमारे गांव को स्वच्छ और साफ रखेंगे और अन्य लोगों को भी स्वच्छता अभियान के संदर्भ में समझाईश देंगे। ताकि महात्मा गांधीजी के सपनों का भारत बनाया जा सके। स्वच्छता अभियान के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री राजेंद्र कवडे़, ग्राम पर्यटन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल उइके, सचिव श्री संजीव नामदेव, मोबेलाइजर श्री देवसु कवड़े, शिक्षक श्री राजकुमार कवड़े़, श्री किशोर कवड़े, भूमका श्रीकिशोर कुमरे, श्री अशोक उईके, पंच श्री योगेंद्र उइके, पंच श्रीमती सुगरती सिरसाम, श्री दीपक कवडे़, राकेश कुमरे, सुधीर ठाकरे एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। वही स्वच्छता अभियान समापन के दौरान कार्यकारी अधिकारी श्री नामदेव ने साथियों से कहा आईये हम सब आज समाज में व्याप्त राक्षस रूपी कुरीतियों को समाप्त कर, राष्ट्र को उन्नति के पथ पर क्यूं न लेजाएं। हम सभी एक साथ शपथ लेते है कि आनेवाले समय में
ग्रामीण अंचल से राक्षस रूपी कुरीतियों को हमेशा हमेशा के लिए समाप्त करेंगे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


