*06 महीने की वन रक्षक की ट्रेनिंग लेकर अपने गांव पहुंचने जयश्री तायडे का हुआ स्वागत एवं सम्मान*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) समाज की बिटिया के वनरक्षक भरती में चयनित हुई समाज की बिटिया जयश्री तायडे का ट्रेनिंग पूरी करके अपने गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोश, जज़्बे और उत्साह के साथ उसका स्वागत किया। गाँव में प्रवेश करने से पहले बिटिया ने समाज की प्राचीन परंपरा अनुसार परम पूज डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर अपने घर की ओर प्रस्थान की। बिटिया जय श्री तायडे की गाँव में आगमन के कारण ख़ुशी का माहौल देखा गया। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने भी उक्त बिटिया के स्वागत के लिए वहां पहुंचे और कहा कि इसी प्रकार नारी शक्ति ने बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर ने समानता का अधिकार दिया है। उसका पूरा फायदा लेना चाहिए। समस्त ग्रामीण इस खुशी में सम्मिलित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


