Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

CCRUM की गणपति नाका बुरहानपुर स्थित यूनिट में हिंदी पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न* बुरहानपुर

  • Home
  • बुरहानपुर
  • CCRUM की गणपति नाका बुरहानपुर स्थित यूनिट में हिंदी पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न* बुरहानपुर
बुरहानपुर
Spread the love

*CCRUM की गणपति नाका बुरहानपुर स्थित यूनिट में हिंदी पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद् आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अधीन नैदानिक चिकित्सा अनुसंधान एकक बुरहानपुर में दिनांक 14/09/2025 से हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। दिनांक 30/09/2025 को दोपहर 02 बजे हिन्दी पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन ” हमारी मातृभाषा राजभाषा हिन्दी की समृद्ध परंपरा, अभिव्यक्ति की शक्ति ओर हमारे सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय जीवन में उसके अमूल्य योगदान का स्मरण ” करते हुये किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आमंत्रित अतिथियों का स्वागत सत्कार पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं समाज को जोड़ने वाली एक भावनात्मक कड़ी “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत किया गया।

1. सैफीया यूनानी तिब्बीया कॉलेज की कुलियात विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. फ़रीद क़ाज़ी ने अपने वक्तव्य में बताया कि अनुसंधान इकाई हिन्दी भाषा को लेकर बहुत सजग रहती है। कार्यालय में अधिकतम कार्य हिन्दी में ही किये जाते है। यह बहुत ही गर्व की बात है। यह राष्ट्रभाषा का ही योगदान है जिसने हम सभी को एक-दूसरे से जोड़ रखा है।

2. तिब्बीया कॉलेज एनाटामी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. शबीना शोएब हाशमी ने बताया कि हिन्दी भाषा का सम्मान करें। हिन्दी दिवस हमें केवल भाषा का महत्व ही नहीं बताता बल्कि हमारी राष्ट्रीय एकता और भाई चारे को भी मज़बूत करता है।

3.SHUTC की सीनियर प्रोफेसर डॉ. तनवीर जिनवाला द्वारा बताया गया कि हिन्दी दिवस एवं हिन्दी पखवाड़ा की बहुत-बहुत शुभकामनाये। यह जानकार बहुत खुशी हुई कि इकाई में सरकारी कामकाजों में अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग किया जाता है। उन्होने बताया कि हर स्तर पर हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार के लिये प्रयास किया जा रहा है। यहाँ तक कि एम.बी.बी.एस. का पाठयक्र्म भी अब हिन्दी में अनुवादित किया गया है। जिससे हिन्दी मीडियम के छात्रो को आसानी होगी। उन्होने बताया कि यह एक ऐतिहासिक पहल है।

4. समाज सेवी अताउल्लाह ख़ान के द्वारा विचार व्यक्त करते हुये बताया कि यह केवल साहित्य एवं कविता तक ही सीमित नहीं है बल्कि विज्ञान, तकनीकी एवं चिकित्सा जगत में भी अपनी उपस्थिती दर्ज कर रही है। हमें कदम से कदम बढ़ाकर इसे आगे बढ़ाना चाहिये।

5. मुख्य अतिथि के रूप में सैफीया यूनानी तिब्बीया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बृज मोहन रामनारायण गुप्ता ने अपने विचारो के द्वारा कहा कि हम अपनी मातृभाषा पर गर्व करें तथा इसके प्रचार प्रसार में सक्रिय योगदान दे। हमारा यह दायित्व है कि हम इसे ओर सहज, सशक्त ओर प्रभावी बनाए।

6. डॉ. यासमीन फातिमा अनुसंधान अधिकारी प्रभारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन ने बताया कि हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रीयता की पहचान है। हिन्दी दिवस एवं पखवाड़ा हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपनी मातृभाषा पर गर्व करें। राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिये राजभाषा विभाग द्वारा 14-15 सितम्बर को हिन्दी दिवस एवं पांचवे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उदघाटन समारोह गांधी नगर गुजरात में राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय अध्यक्षता, माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा आयोजित किया गया। हिन्दी को दैनिक कार्यो में एवं प्रशासनिक कार्यो में सरल एवं सहज बनाने हेतु परिषद मुख्यालय दिल्ली द्वारा दिनांक 27 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय “प्रथम राजभाषा सम्मेलन दक्षिण संवाद 2025 का आयोजन क्षेत्रिय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान चैन्नई में आयोजित किया गया। जो कि परिषद के प्रयासो द्वारा की गई ऐतिहासिक पहल है। जिसका उद्देश्य राजभाषाकी प्रचमता हमारे देश के हर क्षेत्र में उजागर हो। इस बार की हिन्दी दिवस की थीम “हिन्दी राष्ट्रीय एकता और वैश्विक पहचान की ताकत है।” यह बहुत ही हर्ष एवं गौरव की बात है कि हमारी इकाई में विविधिता में एकता की भावना के साथ 100% कार्य हिन्दी में ही किये जाते है। आपने हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिये सभी को प्रेरित किया।

7. प्रतियोगिता पुरस्कार एवं सम्मान के अंतर्गत प्रतियोगिताओ के विजेताओं को नगद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

प्रथम प्रतियोगिता – स्लोगन लेखन / पर्यायवाची शब्द प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार

1. श्रीमति दलजीत शर्मा श्री संजय कुमार चित्ते श्री हितेश सोनी

2. डॉ. मोहम्मद इमरान खान डॉ. हैदर अली अंसारी

द्वितीय प्रतियोगिता – प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

प्रथम द्वितीय तृतीय प्रोत्साहन

1. श्रीमति दलजीत शर्मा श्री हितेश सोनी श्री सिराज अहमद श्री अमन नागर

2. डॉ. मोहम्मद इमरान जावेद श्री गणेश आमोदे

3. डॉ. मोहम्मद इमरान खान

पधारे सैफीया हमीदिया यूनानी तिब्बीया कॉलेज के शैक्षणिक स्टाफ को स्वस्थ जीवन के साथ हमारी परंपराओ ओर हिन्दी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

डॉ. हैदर अली अंसारी द्वारा स्वागत भाषण एवं इकाई का परिचय दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति दलजीत शर्मा द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. मोहम्मद इमरान खान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. हैदर अली अंसारी, डॉ, मोहम्मद इमरान जावेद, डॉ. मोहम्मद इमरान खान, श्रीमति दलजीत शर्मा, श्री हितेश सोनी, श्री अमन नागर, श्री सिराज अहमद एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा। सैफीया हमीदिया यूनानी तिब्बीया कॉलेज का स्टाफ, सईदा हॉस्पिटल का स्टाफ एवं इकाई के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर हिन्दी पखवाड़े के इस कार्यक्रम को गौरान्वित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *