*ज़िले के मायानाज़ सपूत एवं भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पहुंचे छिंदवाड़ा*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर ज़िले के मायानाज़ सपूत, भीम आर्मी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े पीड़ित परिवार को इंसाफ बनाने के लिए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचे थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 4 महीने से कलेक्टर और एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही है पीड़िता का कहना है कि बस मेरी बच्चियों को मुझे ला दो, मांग कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार दलितों आदिवासियों पर हिटलर शाही जैसा रवैया कर दिखा रही है। यह अच्छी बात नहीं है। इसी के चलते ज्ञापन के माध्यम से 15 दिवस का शासन प्रशासन को समय दिया गया है। उसके बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन की रूप रेखा बनाई जायगी। अभी फिलहाल तो न्यायालय का रास्ता खुला है, परंतु आने वाले समय में हम स्वयं की सरकार बनाकर दिखायेगे। फिर जवाब देंगे। ज्ञापन के बाद में समाज पार्टी जिला कार्यालय की ओपनिंग है गई, जिस में दत्तु मेढे, सत्येंद्र विद्रोही,अनिल गुर्जर, राहुल वाल्मिक, दानिस रज़ा खान, प्रदीप जुमले आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


