Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

**रोटी बैंक के संचालक संजयसिंह शिन्दे ने घर से बिछड़ी 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलाया*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • **रोटी बैंक के संचालक संजयसिंह शिन्दे ने घर से बिछड़ी 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलाया*
बुरहानपुर
Spread the love

**रोटी बैंक के संचालक संजयसिंह शिन्दे ने घर से बिछड़ी 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलाया*

 

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) विगत दो दिनों से एक बुजुर्ग महिला जो लालबाग रोड स्थित विट्ठल मंदिर के आसपास भटक रही थी, नवरात्री पर्व होने से चाय नाश्ता भोजन तो उसे कोई न कोई दे रहा था लेकिन वह कहां से आई है किसीने नहीं पूछा ? जब संजयसिंह शिन्दे को इसकी जानकारी मिली तो पूछताछ करने पर पता चला की वह महिला नासिक सिन्नर की रहनेवाली है। उनका लड़का और पोता दोनों ही कोर्ट मे वकालत करते है। जब इस बात की जानकारी शिन्दे ने तुरंत लालबाग पुलिस थाने को दी तो थाना प्रभारी और पुलिस अजय बारुले ने तुरंत एक्शन लेते हुए उनके पास उपलब्ध नेटवर्क के द्वारा उस बुजुर्ग के बेटा और बेटी का पता और मोबाइल नंबर ढूंढ लिया। उनके मोबाइल से सम्पर्क किया गया तथा इस प्रकार संजयसिंह शिन्दे ने उस 90 वर्षीय बुजुर्ग को उसके परिवार से मिलाया। इसके पूर्व भी घर से बिछड़े अनेक बुजुर्गो को संजय सिंह शिन्दे ने मिलाया है। एक बुजुर्ग जो पन्ना का निवासी था रीवा इलाज कराने गया था जो की गलती से बुरहानपुर पहुंच गया था.एक व्यक्ति जो चालीस साल पहले बेहरामपुर के बजाय बुरहानपुर आ गया था. जो उसके गांव का नाम भी भूल चूका था उसके गांव का पता पुलिस की मदद से ढूंढा गया.उस बुजुर्ग को भी 40वर्ष बाद उसके परिवार से शिन्दे ने मिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *