**रोटी बैंक के संचालक संजयसिंह शिन्दे ने घर से बिछड़ी 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलाया*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) विगत दो दिनों से एक बुजुर्ग महिला जो लालबाग रोड स्थित विट्ठल मंदिर के आसपास भटक रही थी, नवरात्री पर्व होने से चाय नाश्ता भोजन तो उसे कोई न कोई दे रहा था लेकिन वह कहां से आई है किसीने नहीं पूछा ? जब संजयसिंह शिन्दे को इसकी जानकारी मिली तो पूछताछ करने पर पता चला की वह महिला नासिक सिन्नर की रहनेवाली है। उनका लड़का और पोता दोनों ही कोर्ट मे वकालत करते है। जब इस बात की जानकारी शिन्दे ने तुरंत लालबाग पुलिस थाने को दी तो थाना प्रभारी और पुलिस अजय बारुले ने तुरंत एक्शन लेते हुए उनके पास उपलब्ध नेटवर्क के द्वारा उस बुजुर्ग के बेटा और बेटी का पता और मोबाइल नंबर ढूंढ लिया। उनके मोबाइल से सम्पर्क किया गया तथा इस प्रकार संजयसिंह शिन्दे ने उस 90 वर्षीय बुजुर्ग को उसके परिवार से मिलाया। इसके पूर्व भी घर से बिछड़े अनेक बुजुर्गो को संजय सिंह शिन्दे ने मिलाया है। एक बुजुर्ग जो पन्ना का निवासी था रीवा इलाज कराने गया था जो की गलती से बुरहानपुर पहुंच गया था.एक व्यक्ति जो चालीस साल पहले बेहरामपुर के बजाय बुरहानपुर आ गया था. जो उसके गांव का नाम भी भूल चूका था उसके गांव का पता पुलिस की मदद से ढूंढा गया.उस बुजुर्ग को भी 40वर्ष बाद उसके परिवार से शिन्दे ने मिलाया।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

