*नीमच की डॉ. तनवीर आबेदीन पठान ने MPPSC में रचा इतिहास*
खंडवा (इक़बाल अंसारी) ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आली जनाब मुकीत खान खंडवा ने बताया कि हज वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने का जो छोटा सा प्रयास किया जा रहा है, उसके सुखद परिणाम भी मुस्लिम समाज जनों की ओर से निरंतर प्राप्त हो रहा है। हालिया मामले में मध्य प्रदेश के ज़िला नीमच की सरज़मीं एक बार फिर फख्र से मुस्कुरा रही है। बघाना, नीमच निवासी डॉ. तनवीर आबेदीन पठान ने MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर (भौतिक शास्त्र) परीक्षा में पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नया इतिहास रच दिया है।
जहाँ लोग सिर्फ़ ख्वाब(सपना )देखते हैं, वहाँ डॉ. तनवीर ने सपने को हक़ीक़त में बदलकर इस क्षेत्र के समाज जनों के लिए नवाचार का संदेश दिया है। वर्तमान में वे स्वामी विवेकानंद शासकीय पीजी कॉलेज, नीमच में अतिथि विद्वान के रूप में सेवा दे रही हैं। लेकिन उनका सपना सिर्फ़ पढ़ाना नहीं, बल्कि शिक्षण को जुनून बनाकर समाज और राष्ट्र को एक नई दिशा और दशा देना है।
*संघर्ष की तपिश से निखरा हीरा*
डॉ. तनवीर की यह सफलता सिर्फ़ एक रैंक नहीं, बल्कि अनगिनत संघर्षों, रातों की नींद और दिन-रात की मेहनत का जीता जागता नतीजा है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि छोटे शहरों से भी बड़ी उड़ानें भरी जा सकती हैं – बस हौसलों में ऊँचाई होनी चाहिए।
> “कुछ लोग ठोकरों में भी तलाशते हैं राहें,
वो रुकते नहीं जो लिखते हैं अपनी कहानी खुद।”
डॉ. तनवीर का यह मुकाम न केवल उनके लिए बल्कि नीमच ज़िले के हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है जो संसाधनों की कमी के बावजूद आसमान छूने का सपना देखता है। आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा ने अपनी ओर से और हज वेलफेयर सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य की ओर से डॉक्टर तनवीर पठान को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


