Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

नीमच की डॉ. तनवीर आबेदीन पठान ने MPPSC में रचा इतिहास*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • नीमच की डॉ. तनवीर आबेदीन पठान ने MPPSC में रचा इतिहास*
बुरहानपुर
Spread the love

*नीमच की डॉ. तनवीर आबेदीन पठान ने MPPSC में रचा इतिहास*

 

खंडवा (इक़बाल अंसारी) ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आली जनाब मुकीत खान खंडवा ने बताया कि हज वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने का जो छोटा सा प्रयास किया जा रहा है, उसके सुखद परिणाम भी मुस्लिम समाज जनों की ओर से निरंतर प्राप्त हो रहा है। हालिया मामले में मध्य प्रदेश के ज़िला नीमच की सरज़मीं एक बार फिर फख्र से मुस्कुरा रही है। बघाना, नीमच निवासी डॉ. तनवीर आबेदीन पठान ने MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर (भौतिक शास्त्र) परीक्षा में पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नया इतिहास रच दिया है।

 

जहाँ लोग सिर्फ़ ख्वाब(सपना )देखते हैं, वहाँ डॉ. तनवीर ने सपने को हक़ीक़त में बदलकर इस क्षेत्र के समाज जनों के लिए नवाचार का संदेश दिया है। वर्तमान में वे स्वामी विवेकानंद शासकीय पीजी कॉलेज, नीमच में अतिथि विद्वान के रूप में सेवा दे रही हैं। लेकिन उनका सपना सिर्फ़ पढ़ाना नहीं, बल्कि शिक्षण को जुनून बनाकर समाज और राष्ट्र को एक नई दिशा और दशा देना है।

 

*संघर्ष की तपिश से निखरा हीरा*

 

डॉ. तनवीर की यह सफलता सिर्फ़ एक रैंक नहीं, बल्कि अनगिनत संघर्षों, रातों की नींद और दिन-रात की मेहनत का जीता जागता नतीजा है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि छोटे शहरों से भी बड़ी उड़ानें भरी जा सकती हैं – बस हौसलों में ऊँचाई होनी चाहिए।

 

> “कुछ लोग ठोकरों में भी तलाशते हैं राहें,

वो रुकते नहीं जो लिखते हैं अपनी कहानी खुद।”

 

डॉ. तनवीर का यह मुकाम न केवल उनके लिए बल्कि नीमच ज़िले के हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है जो संसाधनों की कमी के बावजूद आसमान छूने का सपना देखता है। आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा ने अपनी ओर से और हज वेलफेयर सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य की ओर से डॉक्टर तनवीर पठान को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *