सेवा पखवाड़े में ग्राम रोजगार सहायकों का योगदान सराहनीय : केंद्रीय मंत्री श्री उइके
—
मानव सेवा ही नारायण सेवा और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: विधायक श्री खंडेलवाल
—
सेवा पखवाड़ा: ग्राम रोजगार सहायकों के शिविर में हुआ 171 यूनिट रक्तदान
—
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
—
बैतूल 28 सितंबर,2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के तहत ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा रविवार को जेएच कॉलेज के ऑडिटोरियम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, मंगल सिंह सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों ने रक्तदान शिविर का अवलोकन भी किया। शिविर में कुल 171 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी बड़ी एलइडी के माध्यम से देखा और सुना गया।
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री उइके ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें विविध संस्कार और पर्व-त्यौहार की परंपराएं दी हैं, जो हमारी संस्कृति की पहचान हैं। हमारे वेदों में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि सेवा परमो धर्म सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जब हम सेवा भाव से समाज के लिए कार्य करते हैं, तभी जीवन का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण होता है। ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा आयोजित रक्तदान महादान शिविर इसी सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है। रक्तदान से बढ़कर कोई महादान नहीं, क्योंकि यह सीधे-सीधे मानव जीवन को बचाने का कार्य करता है।
—रक्तदान से बढ़कर कोई महादान नहीं—
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित रक्तदान महादान शिविर को संबोधित करते हुए विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मानव सेवा ही नारायण सेवा है और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता, यह जीवनदान है और मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर गांधी जयंती तक चल रहा सेवा पखवाड़ा पूरे देश में जनजागरण और सेवा भावना का प्रतीक बन चुका है। बैतूल जिले ने इस अभियान को विशेष रूप से जनआंदोलन का रूप दिया है। विधायक श्री खंडेलवाल ने ग्राम रोजगार सहायकों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि सरकारी कर्मचारी भी समाजहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले की पहचान पूरे प्रदेश में रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी होने की है और यह गौरव हम सबके लिए गर्व की बात है। आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम रोजगार सहायकों ने जिस उत्साह से रक्तदान महादान का आयोजन किया है, वह सराहनीय है।
क्रमांक/191/1349/09/2025

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

