*भाई बहन के रिश्ते पर ऐसी निचले स्तर की टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी और कैलाश विजयवर्गीय का चरित्र दर्शाती है: निखिल मधुसुदन खंडेलवाल प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) कैलाश विजयवर्गीय ने शाजापुर में दिए एक बयान में कहा था: ‘हम पुरानी संस्कृति के लोग हैं, हम तो अपनी बहनों के गांव में पानी तक नहीं पीते हैं। मेरे पिताजी घर से पानी का लोटा लेकर चलते थे, लेकिन हमारे आज के प्रतिपक्ष ऐसे हैं जो अपनी जवान बहन को बीच चौराहे पर चुंबन करते हैं।
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता एडवोकेट निखिल खंडेलवाल ने कहा ‘जिस तरह की घृणित टिप्पणी की है, वह भारत की संस्कृति में परंपरा और भाई बहन के रिश्ते को चुनौती देते हैं, उनका इस्तीफा होना चाहिए। कैलाश विजयवर्गीय को सीएम नहीं बनाया गया है, लेकिन इनको सीएम बनना था, अब 70 साल के हो गए हैं, बुजुर्ग हो गए हैं, मतलब बुढ़े है, इससे परेशान हो गए हैं। वो मुख्यमंत्री बनने की पगलाहट में इस तरह की बातें कर रहे हैं, माता रानी उन्हें सदबुद्धि दे।
कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता एडवोकेट निखिल खंडेलवाल ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय को अपने दिए इस बयान पर देश की समस्त बहनों से माफी मांगनी चाहिए और ऐसी घृणित मानसिकता के लिए उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किया जाना चाहिए तथा भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व भी यह स्पष्ट करें कि क्या वे कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान का समर्थन करते हैं ? कांग्रेस पार्टी कैलाश विजयवर्गीय के इस मानसिक दिवालियापन वाले बयान को लेकर सड़कों पर उनका पुतला फूंक कर आंदोलन करेगी।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

