Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*भाई बहन के रिश्ते पर ऐसी निचले स्तर की टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी और कैलाश विजयवर्गीय का चरित्र दर्शाती है: निखिल

  • Home
  • बुरहानपुर
  • *भाई बहन के रिश्ते पर ऐसी निचले स्तर की टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी और कैलाश विजयवर्गीय का चरित्र दर्शाती है: निखिल
बुरहानपुर
Spread the love

*भाई बहन के रिश्ते पर ऐसी निचले स्तर की टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी और कैलाश विजयवर्गीय का चरित्र दर्शाती है: निखिल मधुसुदन खंडेलवाल प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) कैलाश विजयवर्गीय ने शाजापुर में दिए एक बयान में कहा था: ‘हम पुरानी संस्कृति के लोग हैं, हम तो अपनी बहनों के गांव में पानी तक नहीं पीते हैं। मेरे पिताजी घर से पानी का लोटा लेकर चलते थे, लेकिन हमारे आज के प्रतिपक्ष ऐसे हैं जो अपनी जवान बहन को बीच चौराहे पर चुंबन करते हैं।

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता एडवोकेट निखिल खंडेलवाल ने कहा ‘जिस तरह की घृणित टिप्पणी की है, वह भारत की संस्कृति में परंपरा और भाई बहन के रिश्ते को चुनौती देते हैं, उनका इस्तीफा होना चाहिए। कैलाश विजयवर्गीय को सीएम नहीं बनाया गया है, लेकिन इनको सीएम बनना था, अब 70 साल के हो गए हैं, बुजुर्ग हो गए हैं, मतलब बुढ़े है, इससे परेशान हो गए हैं। वो मुख्यमंत्री बनने की पगलाहट में इस तरह की बातें कर रहे हैं, माता रानी उन्हें सदबुद्धि दे।

कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता एडवोकेट निखिल खंडेलवाल ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय को अपने दिए इस बयान पर देश की समस्त बहनों से माफी मांगनी चाहिए और ऐसी घृणित मानसिकता के लिए उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किया जाना चाहिए तथा भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व भी यह स्पष्ट करें कि क्या वे कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान का समर्थन करते हैं ? कांग्रेस पार्टी कैलाश विजयवर्गीय के इस मानसिक दिवालियापन वाले बयान को लेकर सड़कों पर उनका पुतला फूंक कर आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *