Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

“राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर होगा बैतूल में प्रादेशिक सम्मेलन, पीसीडब्ल्यूजे बैतूल”

  • Home
  • बैतूल
  • “राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर होगा बैतूल में प्रादेशिक सम्मेलन, पीसीडब्ल्यूजे बैतूल”
बैतूल
Spread the love

“राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर होगा बैतूल में प्रादेशिक सम्मेलन, पीसीडब्ल्यूजे बैतूल”

“बैतूल:” “कुछेक नेता धर्म बेंच रहे, तों कुछेक क्रिकेटर जूवा बेचते हुए देखे जा सकते है, कुछेक अभिनेता गुटके का प्रचार प्रसार करते दिखाई देते है, वही सरकार क्रांतिकारी मीडिया पर अंकुश लगाने की नाकाम कोशिश करते दिखाई दे रही है” जिस कारण उक्त क्रांतिकारी मीडिया को धरातल पर उतारने की पुरजोर कोशिश कर्ता पीसीडब्ल्यूजे फाउंडर एड डॉ सैय्यद खालिद कैस के करकमलों देखा जा सकता है। उक्त कार्यक्रम के संदर्भ मे जिला अध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि बैतूल शहर में प्रदेश भर के क्रांतिकारी पत्रकारों का होंगा महासंगम प्रेस दिवस के अवसर पर जिसमे कई विभूतियों होंगी सम्मानित। चुकी पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत के स्थापना दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन संपन्न होगा। प्रादेशिक सम्मेलन इस वर्ष बैतूल इकाई द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिला अध्यक्ष बैतूल इकाई इरशाद खान ने जानकारी दी कि दिनांक 28/09/2025 रविवार को संगठन की बैतूल इकाई के तत्वाधान में संपन्न एक आवश्यक बैठक में आगामी प्रादेशिक सम्मेलन के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बैतूल इकाई संघटन की बैठक में डिजिटल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर जाकिर शेख सहित इरशाद खान, राजेश खडसे, अफसर खान, युवराज पोटफोडे, विशाल भोरासे, काशी नाथ साहू, बीपी सोनी, आसिफ लंघा, साजिद खान ने अपने अपने विचार प्रेस दिवस के अवसर पर होने वाले सम्मेलन के लिए रखे। जिला अध्यक्ष बैतूल इकाई इरशाद खान ने बताया कि इस प्रादेशिक सम्मेलन में संगठन के प्रदेश भर के पदाधिकारीगण सहित समस्त जिला, तहसील स्तरीय इकाइयों के साथी भी शिरकत करेंगे। प्रादेशिक सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट सहित मध्य प्रदेश इकाई प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शरद मिश्रा की विशेष मौजूदगी रहेगी। प्रादेशिक सम्मेलन में विचार संगोष्ठी सहित पत्रकार सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा, जिसमे कई विभूतियों सम्मानित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *