“राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर होगा बैतूल में प्रादेशिक सम्मेलन, पीसीडब्ल्यूजे बैतूल”
“बैतूल:” “कुछेक नेता धर्म बेंच रहे, तों कुछेक क्रिकेटर जूवा बेचते हुए देखे जा सकते है, कुछेक अभिनेता गुटके का प्रचार प्रसार करते दिखाई देते है, वही सरकार क्रांतिकारी मीडिया पर अंकुश लगाने की नाकाम कोशिश करते दिखाई दे रही है” जिस कारण उक्त क्रांतिकारी मीडिया को धरातल पर उतारने की पुरजोर कोशिश कर्ता पीसीडब्ल्यूजे फाउंडर एड डॉ सैय्यद खालिद कैस के करकमलों देखा जा सकता है। उक्त कार्यक्रम के संदर्भ मे जिला अध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि बैतूल शहर में प्रदेश भर के क्रांतिकारी पत्रकारों का होंगा महासंगम प्रेस दिवस के अवसर पर जिसमे कई विभूतियों होंगी सम्मानित। चुकी पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत के स्थापना दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन संपन्न होगा। प्रादेशिक सम्मेलन इस वर्ष बैतूल इकाई द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिला अध्यक्ष बैतूल इकाई इरशाद खान ने जानकारी दी कि दिनांक 28/09/2025 रविवार को संगठन की बैतूल इकाई के तत्वाधान में संपन्न एक आवश्यक बैठक में आगामी प्रादेशिक सम्मेलन के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बैतूल इकाई संघटन की बैठक में डिजिटल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर जाकिर शेख सहित इरशाद खान, राजेश खडसे, अफसर खान, युवराज पोटफोडे, विशाल भोरासे, काशी नाथ साहू, बीपी सोनी, आसिफ लंघा, साजिद खान ने अपने अपने विचार प्रेस दिवस के अवसर पर होने वाले सम्मेलन के लिए रखे। जिला अध्यक्ष बैतूल इकाई इरशाद खान ने बताया कि इस प्रादेशिक सम्मेलन में संगठन के प्रदेश भर के पदाधिकारीगण सहित समस्त जिला, तहसील स्तरीय इकाइयों के साथी भी शिरकत करेंगे। प्रादेशिक सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट सहित मध्य प्रदेश इकाई प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शरद मिश्रा की विशेष मौजूदगी रहेगी। प्रादेशिक सम्मेलन में विचार संगोष्ठी सहित पत्रकार सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा, जिसमे कई विभूतियों सम्मानित होंगी।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


