*प्रेस नोट दिनांक 11.07.2024*
*थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़*
*➡️ प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही जारी*
*➡️ हत्या क प्रयास के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद*
*➡️ थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बछवल में अभियुक्तगण के द्वारा पुरानी रंजिश में मारपीट व हत्या का प्रयास किया गया*
*➡️ थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को बछवल पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
आरोपीगणों द्वारा थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08.07.2025 को ग्राम बछवल में मारपीट, हत्या का प्रयास करने के प्रकरण में थाना लालगंज में मु0अ0सं0 253 /25 धारा 109(1), 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 333 बीएनएस बनाम 06 नामजद व्यक्ति का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ डॉ अनिल कुमार* द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में* थाना प्रभारी लालगंज श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 विवेक कुमार यादव मय हमराह कां० सुमित शर्मा, कां० नितीश यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना लालगंज मे पंजीकृत *मु0अ0सं0 253 /25 धारा 109(1), 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 333 बीएनएस* थाना लालगंज से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त झबलू उर्फ जाबिर पुत्र इंसान अली निवासीग्राम बछवल थाना लालंगज जनपद प्रतापगढ़ उम्र 25 वर्ष को थानाक्षेत्र लीलापुर के बछवलपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01. झबलू उर्फ जाबिर पुत्र इंसान अली निवासीग्राम बछवल थाना लालंगज जनपद प्रतापगढ़ उम्र 25 वर्ष।
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 विवेक कुमार यादव मय हमराह कां० सुमित शर्मा, कां० नितीश यादव थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

