Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

थाना उदययपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार -*

  • Home
  • उत्तर प्रदेश
  • थाना उदययपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार -*
उत्तर प्रदेश
Spread the love

*प्रेस नोट दिनांक – 11.07.2025*
*थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़*

*👉कृपया सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी ना करें-*

*थाना उदययपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार -*

*सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंसटाग्राम पर डाला गया था आपत्तिजनक पोस्ट*

  • *शासन के निर्देश पर सोशल मीडिया पर रखी जा रही है कड़ी नजर*

*सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व भ्रामक/अफवाह फेलाने पर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा संज्ञान में लेकर की जा रही है त्वरित कार्यवाही*

*सोशल मीडिया पर अभियुक्त द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था जिस पर सोशल मीडिया सेल प्रतापगढ़ द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर थाना उदयपुर पुलिस को जांच कर कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया था। थाना उदयपुर पुलिस द्वारा आपत्तिजनक वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट की जांच की जा रही थी*

*→ सोशल मीडिया पर जनपदीय मीडिया सेल द्वारा की जा रही है निरंतर मानिटरिंग*

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ० अनिल कुमार द्वारा अभियुक्तों वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना उदयपुर प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में थाना उदयपुर के उ0नि0 श्री घनश्याम यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त अजय पुत्र नन्हें लाल निवासी ग्राम पूरे जियान तिवारी रेहुआ लालगंज थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़़ को आज दिनांक 11.07.2025 को गिरफ्तार किया गया।*

*-गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना उदयपुर में मु0अ0सं0 102/2025 धारा 353(3) बी0एन0एस0 व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।**

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।*

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अजय पुत्र नन्हें लाल निवासी ग्राम पूरे जियान तिवारी रेहुआ लालगंज थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़़ ।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
उ0नि0 घनश्याम यादव थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।

*बयान*- जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरंतर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही जारी है। शासन के मनसा के अनुरूप सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों, अफवाहों एवं सांप्रदायिक/ आपत्तिजनक पोस्ट पर जनपद सोशल मीडिया सेल द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, ऐसे अपराध को कारित करने वाले सोशल मीडिया में एक्टिव अपराधियों को जनपदीय पुलिस द्वारा चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। आप सभी से अपील है कि सोशल मीडिया में भ्रामक / भड़काऊ खबर प्रसारित न करें।
*डॉ अनिल कुमार*,
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *