*प्रेस नोट दिनांक – 11.07.2025*
*थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़*
*👉कृपया सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी ना करें-*
*थाना उदययपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार -*
*सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंसटाग्राम पर डाला गया था आपत्तिजनक पोस्ट*
- *शासन के निर्देश पर सोशल मीडिया पर रखी जा रही है कड़ी नजर*
*सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व भ्रामक/अफवाह फेलाने पर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा संज्ञान में लेकर की जा रही है त्वरित कार्यवाही*
*सोशल मीडिया पर अभियुक्त द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था जिस पर सोशल मीडिया सेल प्रतापगढ़ द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर थाना उदयपुर पुलिस को जांच कर कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया था। थाना उदयपुर पुलिस द्वारा आपत्तिजनक वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट की जांच की जा रही थी*
*→ सोशल मीडिया पर जनपदीय मीडिया सेल द्वारा की जा रही है निरंतर मानिटरिंग*
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ० अनिल कुमार द्वारा अभियुक्तों वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना उदयपुर प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में थाना उदयपुर के उ0नि0 श्री घनश्याम यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त अजय पुत्र नन्हें लाल निवासी ग्राम पूरे जियान तिवारी रेहुआ लालगंज थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़़ को आज दिनांक 11.07.2025 को गिरफ्तार किया गया।*
*-गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना उदयपुर में मु0अ0सं0 102/2025 धारा 353(3) बी0एन0एस0 व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।**
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अजय पुत्र नन्हें लाल निवासी ग्राम पूरे जियान तिवारी रेहुआ लालगंज थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़़ ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
उ0नि0 घनश्याम यादव थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
*बयान*- जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरंतर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही जारी है। शासन के मनसा के अनुरूप सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों, अफवाहों एवं सांप्रदायिक/ आपत्तिजनक पोस्ट पर जनपद सोशल मीडिया सेल द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, ऐसे अपराध को कारित करने वाले सोशल मीडिया में एक्टिव अपराधियों को जनपदीय पुलिस द्वारा चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। आप सभी से अपील है कि सोशल मीडिया में भ्रामक / भड़काऊ खबर प्रसारित न करें।
*डॉ अनिल कुमार*,
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़*

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


