*प्रेस नोट दिनांक 11.07.2025*
*थाना उदयपुर, जनपद प्रतापगढ़*
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-*
*➡️थाना उदयपुर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*➡️ घटना मे प्रयुक्त 01 अदद लाइसेंसी बंदूक SBBL 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर किया गया बरामद*
*➡️थाना उदयपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त को थाना क्षेत्रान्तर्गत गौरीगंज जाने वाली रोड अमावा बार्डर नाले के पास गिरफ्तार किया गया*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 23.06.2025 को आरोपीगणो द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर एक राय होकर व कट्टा- बन्दूक लेकर वादी के घर वालो की रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए मारना पीटना व जान से मारने की नियत से गोली मार देना । जिससे गम्भीर चोंट आना व बेहोश हो जाना तथा मार पीट के दौरान 01 व्यक्ति का बाँया हाथ टूट जाना व बन्दूक कट्टा से फायर करते हुए दहशत फैलाना तथा जान से मारने की धमकी दी गई । जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना उदयपुर मु0अ0सं0 95/25 धारा 126(2), 191(2), 191(3), 190, 109(1), 117(2), 115 (2), 352, 351 (3), 288 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में नामजद व अज्ञात अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीमें गठित की गईं । गठित टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्य, सर्विलांस विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज एवं खुफिया सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश जा रही थी। साथ ही घटना से जुड़े व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने हेतु संदिग्ध स्थलों पर सघन चेकिंग व तलाशी अभियान भी चलाया गया ।
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा* के पर्यवेक्षण में *थाना प्रभारी उदयपुर श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह का0 अनिल कुमार यादव, का0 जुगेन्द्र प्रताप सिंह* द्वारा दिनांक 11.07.2025 को देखभाल क्षेत्र/संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर *मु0अ0सं0 95/25 धारा 126(2), 191(2), 191(3), 190, 109(1), 117(2), 115 (2), 352, 351 (3), 288 BNS व धारा 27/25 आर्म्स एक्ट* से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त 1. शिवप्रताप पुत्र रामप्यारे नि०ग्रा० जरियारी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के गौरीगंज जाने वाली रोड अमावा बार्डर नाले के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद लाइसेंसी बंदूक SBBL 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुकदमा उपरोक्त में बढोत्तरी धारा 25 / 27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई ।*
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ पर अभियुक्त शिवप्रताप उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह मेरी लाइसेंसी बंदूक है । दिनांक 23.06.2025 को जब कुछ लोग हमारे घर के सामने व घर में मारपीट तथा लूटपाट कर रहे थे, तो मैंने इसी लाइसेंसी बंदूक से फायर किया था । जिससे उन लोगों को फायर करने से चोटें लगी थीं । हम लोगों के खिलाफ थाने पर मुकदमा लिखा गया है । मैं पकडे जाने के डर के कारण आप लोगों को देखकर घबरा गया था और घबरायी हुई आँखो से देख रहा था कि आप लोगों ने मुझे पकड लिया है । यह वही बंदूक है जिससे मैंने फायर किया गया था और विपक्षी लोगो को चोटे लगी थी तथा बट कवर में 02 अदद जिंदा कारतूस व एक अदद फायर किया गया खोखा कारतूस भी लगा है । मुझे पूर्व में फालिस भी मारा है, जिससे मै ज्यादा चलने फिरने व भागने मे असमर्थ भी हूँ ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. शिवप्रताप पुत्र रामप्यारे नि०ग्रा० जरियारी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
*बरामदगी विवरण-*
घटना में प्रयुक्त 01 अदद लाइसेंसी बंदूक SBBL 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद ।
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह का0 अनिल कुमार यादव, का0 जुगेन्द्र प्रताप सिंह थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


