*प्रेस नोट दिनांक 11.07.2025*
*थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़*
*👉भतीजे के साथ मारपीट, हत्या के प्रयास फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को थाना मान्धाता पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद*
*➡️पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में थाना मान्धाता पुलिस द्वारा मारपीट, हत्या के प्रयास में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाठी की गई बरामदगी*
*➡️अभियुक्त को थानाक्षेत्र मान्धाता के कुटुलिया शौभीपुर नहर पर पिपरी स्कूल पास से गिरफ्तार किया गया।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक- 09.07.2025 को वादिनी का पुत्र 12 वर्षीय पड़ोस के रंजीत के साथ शौच हेतु गया था। वापस आने पर वादिनी के जेठ फूलचंद पुत्र रामखेलावन द्वारा गाली-गलौज किया गया और विरोध करने पर उसके पुत्र के सिर पर लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया गया। बीच-बचाव करने पर वादिनी को भी चोट आई। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई तथा घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मान्धाता ले जाया गया, जहाँ से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसके संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना मान्धाता पर मु0अ0सं0 90/25 धारा 352/115(2)/109(1)/51 (3) बीएनएस बनाम 01 नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी* के पर्यवेक्षण में *थाना प्रभारी मान्धाता श्री अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 प्रभात मय हमराह का0 रणवेन्द्र सिंह* द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, *मु0अ0सं0 90/25 धारा 352/115(2)/109(1)/351 (3) बीएनएस* से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त फूलचन्द्र पुत्र राम खेलावन निवासी ग्राम धरमपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 57 वर्ष को थानाक्षेत्र मान्धाता के कुटुलिया शौभीपुर नहर पर पिपरी स्कूल पास से गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरा नाम फूलचन्द पुत्र रामखेलावन है । मैने दिनांक- 09.07.2025 को अपने भतीजे के सर पर लाठी मार दिया था । जिसमे मेरे खिलाफ मुकदमा लिख गया था । अभियुक्त फूलचन्द उपरोक्त से मारपीट मे प्रयुक्त लाठी के बारे में पूछा गया तो फूलचन्द ने बताया कि मारपीट के बाद भागते समय लाठी मैने कुएँ का पास फेंक दिया था । अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद लाठी बरामद की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
फूलचन्द्र पुत्र राम खेलावन निवासी ग्राम धरमपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 57 वर्ष ।
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 प्रभात मय हमराह का0 रणवेन्द्र सिंह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


