*जिला स्तरीय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता का किया आयोजन*
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार और जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में जिला स्तरीय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी और प्रवक्त श्री राघवेंद्र शुक्ला जी के हाथों हुआ, इस मौके पर श्री राघवेंद्र शुक्ला जी ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला, समापन समारोह के अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूनम लता राज ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया, प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम के सारे प्रशिक्षक टीमों के प्रशिक्षक तथा स्कूलों से आए हुए बालिकाएं तथा बहुत सारे खेल प्रेमी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, प्रतियोगिता के समापन पर उप क्रीडा अधिकारी श्री रंजीत यादव जी ने सभी के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ,उक्त प्रतियोगिता 10 वेट कैटिगरी में संपन्न कराई गई जिसका परिणाम निम्नलिखित है,सारे स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं पलक गांव मिस्टी, स्वपा जायसवाल साक्षी मिश्रा सबरीन बानो सृष्टि सिंह पायल गौड़ सृष्टि पांडे रिया तथा प्रिंस यादव हैं रजत पदक विजेता निम्नलिखित हैं तनिष्का पांडे मुस्कान सारा प्रिंसी शिवांगी आरिश यादव कामाक्षी प्रिशा अंशी सारा बानो कांस्य पदक विजेताओं के नाम निम्नलिखित हैं पीहू राव अनन्या अन्य सरोज कृतिका यादव आराध्या उम्मे हानि श्रेया राज कीर्ति रेयांशी आराध्या मिश्रा अनामिका साक्षी अगस्ता अमान्य आईकॉन साक्षी वैष्णवी साक्षी शिखा अपेक्षा अंशिका चौधरी , कार्यक्रम का संचालन पूर्व रंजीत ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

