*प्रेस नोट दिनांक 12.09.2025*
*थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़*
*➡प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-*
*➡थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 04 जिन्दा देशी बम नाजायज के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
*➡अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत भगवा रोड़ रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया-*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज* के कुशल पर्वेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज कुमार यादव थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव मय हमराह कां0 प्रदीप यादव व का0 अंकित प्रजापति* द्वारा देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के भगवा रोड़ रेलवे फाटक के पास से 01 अभियुक्त मो0 समीम उर्फ अफजल पुत्र मकसूद अली नि0 जोगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 22 वर्ष को 04 अदद जिन्दा देशी बम नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया।
*अभियुक्त के पास से 04 अदद जिन्दा देशी बम नाजायज की बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 439/25 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मो0 समीम उर्फ अफजल पुत्र मकसूद अली नि0 जोगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 22 वर्ष
*बरामदगी-*
04 अदद जिन्दा देशी बम नाजायज ।
*गिरफ्तार अभियुक्त मो0 समीम उर्फ अफजल पुत्र मकसूद अली का आपराधिक इतिहास*
क्र0स.01 मु0अ0स0 331/2023 धारा 392/411 IPC थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ
क्र0स.02 मु0अ0स0 332/2023 धारा 25/3 आयधु अधिनियम ,1959 थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ
क्र0स.03 मु0अ0स0 002/2024 धारा 354(क) IPC थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ
क्र0स.04 मु0अ0सं0 439/25 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ
*पुलिस टीम का विवरण-*
उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव मय हमराह कां0 प्रदीप यादव व का0 अंकित प्रजापति थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


