17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा अभियान
_____________________
मंडल प्रभारी श्री जगदीश पवार जी ने अभियान के अंतर्गत मोरखा मंडल के सभी बूथ अध्यक्षों को जिला नेतृत्व के आदेशानुसार मंडल में कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए
मोरखा मंडल में आयोजित सेवा पखवाड़ा अंतर्गत बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में मंडल प्रभारी श्री जगदीश पवार जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान संचालित किया जाएगा, सेवा पखवाड़ा अभियान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से प्रारंभ होकर गांधी जयंती तक चलाया जाएगा, सेवा पखवाड़ा अंतर्गत बूथ स्तर पर ब्लड डोनेट कैंप आयोजित करने एवं आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए परीक्षण शिविर आयोजित करने मंदिरों ओर जल संरचनाओं की सफाई, मुख्य रूप से नमों बगिया, वृक्षारोपण, दिव्यांग लोगों की सहायता सहित अन्य कार्य करने के लिए कहा, आगामी समय में मंडल के प्रत्येक बूथ को स्वावलंबी बुथ बनाने पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक मोरखा मंडल के खरपड़ाखेड़ी बूथ पर दिनांक 11 सितंबर 2025 को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, बैठक में मंडल अध्यक्ष श्री यदुराज सिंह रघुवंशी, श्री डोमा महाजन, श्री कंचन सिंह परमार (पटेल) श्री जगदीश सिंह परमार (पटेल) श्री दिवाकर राव जी वराठे, श्री मनोहर सिंह सावनेर, भुवनेश्वर सिंह, चेतन सिंह, कमल बरोदे, उमेश पवार, महेश डांगे, कृष्णा करोले, सुनील मालवीय, श्यामराव ठाकरे सहित मंडल के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्तागण, युवा कार्यकर्तागण, ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
_____________________
जगदीश सिंह परमार(पटेल) पूर्व जनपद सदस्य ग्राम सोनोली बुनडाला🙏

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

