Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

लालबाग पुलिस एवं खकनार पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना लालबाग के प्रकरण में 03/9/25 से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया।* 

  • Home
  • बुरहानपुर
  • लालबाग पुलिस एवं खकनार पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना लालबाग के प्रकरण में 03/9/25 से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया।* 
बुरहानपुर
Spread the love

*लालबाग पुलिस एवं खकनार पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना लालबाग के प्रकरण में 03/9/25 से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया।*

( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर )

 

*आरोपी के विरूद्ध पूर्व में थाना खकनार पर 01 आर्म्स एक्ट तथा थाना गंगाधर जिला झालावार राजस्थान में भी 01 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था।*

 

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी व्दारा समस्त थाना प्रभारियो को अवैध हथियार निर्माण कर विक्रय करने के संबंध में कार्यवाही एवं फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटील एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना लालबाग के अपराध क्रमांक 233/2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी लालबाग अमित जादोन व थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव की संयुक्त टीम बनाई गई।

 

दिनांक 05/09/2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मलखानसिंह सिकलीकर ग्राम डोईफोडिया तरफ है। सूचना पर थाना खकनार एवं थाना लालबाग की सयुंक्त टीम व्दारा ग्राम डोईफोडिया पहूंचे। जहां आरोपी मलखान सिकलीकर आते दिखा जिसे हमराह फोर्स के व्दारा घेरबन्दी कर पकड़ा व थाना लालबाग के अपराध क्र 233/2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के संबंध में पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया गया । जिस पर आरोपी मलखानसिंह को गिरफ्तार कर अपराध में पुछताछ की जा रही है ।

 

थाना लालबाग के अपराध क्र 233/2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट में दिनांक 03/09/2025 को श्याम पिता माधवसिंह गेहलोत उम्र 40 वर्ष जाति राजपूत निवासी ग्राम हनुमान नगर तह.मधुवनी थाना मधुबनी जिला मधुबनी बिहार को गिरफ्तार किया गया था । जिसके कब्जे से 1 अवैध हस्त निर्मित पिस्टल तथा 09 जिन्दा कारतुस जप्त की गई थी जिसके व्दारा 01 पिस्टल एवं 09 जिन्दा कारतुस आरोपी मलखानसिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी व्दारा देना बताया था ।

 

आरोपी मलखानसिंह पिता धीरणसिंह सिकलीगर के विरूद्ध थाना खकनार में अपराध क्रमांक 26/2019 धारा 25(1-A)(1-B) आर्म्स एक्ट तथा थाना गंगाधर जिला झालावार राजस्थान में अपराध क्रमांक 53/2017 धारा 25(3),29(5) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है । उक्त प्रकरण में आरोपी फरार चल रहा था ।

 

*महत्वपूर्ण भूमिका*–

थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक अमित जादोन, थाना प्रभारी खकनार निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि मनीष कुमार, सउनि अमित हनोतिया, प्रआर सतीश सुर्यवंशी, प्रआर भरत देशमुख आर रूपेश शर्मा, जितेन्द्र, सबल देवड़ा की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *