Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु इंदौर मॉडल अपनाने की आवश्यकता: ताप्ती सेवा समिति*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु इंदौर मॉडल अपनाने की आवश्यकता: ताप्ती सेवा समिति*
बुरहानपुर
Spread the love

*गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु इंदौर मॉडल अपनाने की आवश्यकता: ताप्ती सेवा समिति*

( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर )

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी)शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर द्वारा श्रीराम मंगल कार्यलय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस में वरिष्ठ शिक्षकों विजय अयरे एवं जगदीश हजारी, कपिल मिश्रा, दिनेशचन्द्र कोठारी सहित शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी शाह, श्रीमती चेतना कोठारी आदि का सम्मान कर उन्हें समाज में ज्ञान एवं संस्कृति की ज्योति जलाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

इस अवसर पर हजारी सर ने विद्यार्थियों और उपस्थित जनसमूह को प्रेरित करते हुए कहा कि “शिक्षा का वास्तविक अर्थ तभी है जब वह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाए।” उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आस्था और व्यवस्था का संतुलन समाज के लिए आवश्यक है।

 

इसी संदर्भ में इंदौर जैसे महानगरों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु प्रशासन द्वारा की गई पहल को एक उत्तम उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया गया। इंदौर में प्रत्येक मोहल्ले में पंडाल स्थापित किए जाते हैं, जहाँ लोग अपने घरों की प्रतिमाएँ पूजन-अर्चन के बाद रख देते हैं। इसके बाद नगर निगम द्वारा नियोजित रूप से इन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।

 

*यह व्यवस्था—*

 

नदियों और जलस्रोतों पर प्रदूषण और दुर्घटनाओं को कम करती है,

 

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाती है,

 

तथा विसर्जन के समय बिजली बंद होने जैसी वार्षिक समस्याओं से भी राहत देती है।

 

सचिव धर्मेन्द्र सोनी और युवा सदस्य विवेक हकीम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर का मत है कि यदि इस प्रकार का इंदौर मॉडल हमारे शहर में भी अपनाया जाए तो गणेशोत्सव और विसर्जन की प्रक्रिया और अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं पर्यावरण अनुकूल बन सकती है। समिति अध्यक्ष सरिता राजेश भगत ने कहा प्रशासन ऐसी व्यवस्था करती है, तब समिति इसके लिए पहल स्वयं की और से करेंगी।

 

समिति संरक्षक राजीव खेड़कर और उपाध्यक्ष प्रेमलता सांकले के साथ पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि “समाज और प्रशासन मिलकर यदि इस दिशा में प्रयास करें तो आने वाले समय में बुरहानपुर पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श उदाहरण बन सकता है।” इस अवसर पर आशा तिवारी, मंसूर भाई सेवक, अता उल्लाह खान, जैकी चड्ढा, बसंत पाल, पुनीत सांकले, राजकुमार बचवानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *