“आमला कर बकायदारों के होडिंग लगाते नपा कर्मचारी, जाकीर की कलम”
( दैनिक बैतूल न्यूज आमला )
“आमला कर बकायदारों की सूची में पूर्व विधायक भी शामिल, नपा ने कर बकायदारों के होर्डिंग व्यवस्थम चौराह जनपद चौक आमला में लगाया गया, और तीन से चार घंटे में चौराहे से हटा दिया गया”
“भारतीय संविधान में प्रावधान के अनुसार संपत्ति के अधिकार और कराधान को कवर करते हैं, जैसे कि “अनुच्छेद 300ए” जो कि संपत्ति के कानूनी अधिकार की बात करता है, किंतु इसमें सीधे तौर पर नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर होल्डिंग्स पर कर सूची जारी करने का उल्लेख कही नहीं, तों फिर किसके कहने पर कर वसूली का होल्डिंग्स लगाया गया था, जो कि बकाया कर उपभोक्ताओं की इज्जत उछाली जा रही, दोस्तों सवाल बहुत बड़ा है”
“कार्यालय नगर पालिका परिषद आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश,
शासन के अनुसार बड़े बकायदारों की सूची, आमला——बोड़खी वाला होडिंग”
“आमला नगर पालिका का विभिन्न करों के रूप में लोगों पर लाखों से अधिक कर बकाया होल्डिंग्स सूची के अनुसार बताया जा रहा है। बकाया कर की वसूली के लिए नपा द्वारा शिविर या फिर नोटिस बकाए द्वारों को भेजनी चाहिए थी, या शिविर के माध्यम से बकाया कर वसूली कीया जा सकता हैं। चुके नपा नगर के उपभोक्ताओं से संपत्ति कर, समेकित कर जलकर, भवन व भूमि किराया, शिक्षा उपकर, नगर विकास उपकर और स्वच्छता मिशन कर वसूलती है। वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक राशि वसूली के लिए नपा के राजस्व विभाग ने कहो या स्वयं नपा ने आमला नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले उपभोक्ताओं की आमला नगर के जनपद चौराहे पर होल्डिंग्स सूची लगाते हुए जारी की थी, शाम 6बजे के दरमियान जो कि “महज 3 से 3:30 घंटे के लिए” चुके रात 9 से रात 10 के दरमियान नपा अध्यक्ष की उपस्थिति में कर बकायदारों के सूची वाला होल्डिंग्स हटा दिया गया”
“आमला :” सूत्रों के अनुसार नगर पालिका परिषद आमला की वित्तीय स्थिति दयनीय बताई जा रही। जो कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना लाडली बहना का खेल या नगर पालिका आमला का कर्मचारियों के प्रति ढुलमुल रवैया, चुके नपा कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए नपा के पास फंड नहीं बताया जाता हैं। जिसका सीधासा परिणाम दो दो माह तक कर्मचारियों को बिना वेतन कार्य करने को मजबूर होना पड़ता हैं, या कर्मचारियों को वेतन पूछे जाने पर कर्मचारियों को ज्ञात नहीं की वेतन किस चिड़िया का नाम हैं। जबकि राजस्व के जानकारों के अनुसार शहर में लगभग 150 उपभोक्ताओं पर नपा का करीब करीब 50 लाख रूपये का संपत्ति कर बकाया सूची के अनुसार बताया जा रहा। आमला नगर पालिका द्वारा समय समय पर बकायदारों को कचरा वाहन के माध्यम से सुबह सवेरे अवगत कराया गया, किंतु नगर पालिका द्वारा आजतक किसी भी बकाए द्वारों को नोटिस देने के बजाय सीधा रास्ता अपनाते हुए कर उपभोक्ताओं की होल्डिंग्स पर सूची तैयार कर भीड़ भाड वाला क्षेत्र जनपद चौराहा आमला में संध्या:काल में लगाकर रात 10 बजे के करीब हटा दिया गया। जबकि कर सूची होल्डिंग्स तैयार कर लगाना और हटाना कही न कहीं राजनीतिक षड्यंत्र की ओर इशारा करता साफ तौर पर दिखाईं दे रहा है। चुकी “अनुच्छेद 300ए” जो कि संपत्ति के कानूनी अधिकार की बात तों करता है, किंतु अनुच्छेद में सीधे तौर पर नगर पालिका को सार्वजनिक स्थानों पर होल्डिंग्स पर बकायाकर सूची जारी करने का उल्लेख कही नहीं” क्या नगर प्रशासन को ज्ञात नहीं की किसी भी नगर वासी कि चौक चौराहे पर इस तरह इज्जत नीलम नहीं किया जा सकता, नगर पालिका की इस तरह की ओछी हरकत से समस्त नगर में नगर प्रशासन आमला के प्रति भारी आक्रोश देखने में आ रहा है। चुके कई प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों, व्यापारीयो के साथ ही मध्य प्रदेश विद्युत मंडल आमला पर 15,68,170 की धनराशि बकाया है। जबकि विद्युत वितरण विभाग कि बात करें तों किसी उपभोक्ता का मात्र 2माह का विद्युत बिल भर नहीं पाने के स्थिति में विद्युत मंडल द्वारा तत्काल करवाही कर विद्युत प्रणाली बंद करदी जाति हैं, तों नपा आमला विद्युत मंडल आमला पर इतना मेहरबान क्यों, चूकि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल आमला पर लाखों में बकाया कैसे, दोस्तों अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है, जिसे समझना बेहद जरूरी हों गया है। वही बात करे बकायदार कर सूची के होल्डिंग्स की तों नगर प्रशासन की तानाशाही खुले तौर पर देखने को मिली है। किस तरह से मुख्य नगर पालिका अधिकारी तानाशाह बनने की नाकामयाब कोशिश कर रहा, जो कि सबने देखा कैसे 3 से 4 घंटे में बकायाकर सूची वाला होल्डिंग्स को रात के अंधेरे में हटाना पड़ा।
“इनका कहना हैं”
नपा की वित्तीय स्थिति काफी हद तक खस्ताहाल है, बकायदारों को बार बार पत्राचार करने पर भी कर की बकाया राशि जमा नहीं की जा रही थी। आगे भी बकाया राशि वसूलने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
“नितिन बिंजवे
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
आमला”

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

