
भीमपुर विकासखंड का नाम हमेशा सुर्खियों में रहता है वैसे ही ग्राम पंचायत पलासपानी के ग्राम खाटापानी से कोहकाढाना रोड पर पुलिया स्वीकृत होने के बाद भी राशि का दुरूपयोग कर लिया गया लेकिन नहीं बना पुलिया जिससे आवागमन पुरी तरह बंद है ।जिससे ग्रामीण आक्रोश में ।
( दैनिक बैतूल न्यूज भीमपुर )
बताया जाता है कि, ग्रामीणों का कहना है कि भीमपुर क्षेत्र में सामाजिक मूवमेंट को लेकर काफी सक्रियता दिखाने वाले इस क्षेत्र के जनपद सदस्य पप्पू काकोड़िया भीमपुर पलासपानी के रहने के बावजूद भी आज तक इस मुद्दों को लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया जिससे भी ग्रामीण आक्रोश में ।
ग्रामीणों का कहना है कि बहुत जल्द जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन सर से खाटापानी एवं कोहकाढाना के ग्रामीण जन शिकायत करने की रणनीति बना कर शिकायत करने का निर्णय लिया गया ।
ग्रामीणों का कहना है अगर कार्य पूर्ण करवाना हो तो जिला सीईओ को शिकायत करना ही सही रहेगा जिससे पानी का पानी और दूध का दूध हो जाएगा ।
कोहकाढाना के पंचों का कहना है कि कई वर्षों से पुलिया के पाइप रोड पर रखा गया है लेकिन अभी तक कोई निर्माण कार्य से संबंधित कार्य चालू नहीं किया गया है ।
ग्रामीणों का कहना है कि विधायक निधि से स्वीकृत वर्ष 2020 में पुलिया निर्माण सद्दू के खेत के पास प्रशासकीय स्वीकृति राशि 2 लाख 50 हजार जिसमें से सरपंच /सचिव द्वारा 174000 की राशि बिना कार्य किया ही निकाल लिया गया । सिर्फ वहां पर पुलिया के पाइप पड़ा हुआ नजर आ रहा है।
पप्पू काकोड़िया जनपद सदस्य का कहना है कि मेरे कार्यकाल का निर्माण कार्य नहीं है फिर भी अगर सही पाया गया तो उचित कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों के साथ तत्पर रहूंगा ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


