*पैग़म्बर मोहम्मद साहब SAW के 1500 वें जश्ने विलादत (जन्म दिवस) पर बुरहानपुर में आयोजित रही क्विज़ प्रतियोगिता। अब पुरस्कार वितरण समारोह 14/09/2025 को*
( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर )
बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) इस दुनिया के सबसे बड़े इंसानियत और अमन का पैग़ाम देने वाले पैग़म्बर मोहम्मद साहब SAW के 1500 वें जन्म दिवस के अवसर पर दारुस्सुरूर एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर की ओर से एक भव्य क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन मोमिन जमात खाना अंसार नगर बुरहानपुर स्थित अबु अय्यूब अंसारी स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को पैग़म्बर मोहम्मद के जीवन, उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए इस्लाम धर्म के नियम-कानून और इंसानियत, भाईचारे तथा अमन के संदेश से अवगत कराना है। पैग़म्बर मोहम्मद साहब SAW ने अपनी पूरी जिंदगी साधारण तरीक़े से गुज़ारकर पूरी दुनिया को जो शिक्षा दी, उसी किरदार और तालीम पर आधारित प्रश्नोत्तरी (QUIZ COMPETITION) प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न शालाओं से एक हज़ार (1000) से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग ले कर बच्चों ने उत्साह और रुचि के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए। आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से न सिर्फ़ बच्चों को जानकारी मिली बल्कि उनमें पैग़म्बर साहब के आदर्श जीवन से जुड़ाव और भी गहरा हुआ।
दारुस्सुरूर एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर रज़ा बरकाती ने कहा कि यह आयोजन पूरी टीम की मेहनत और समाज के सहयोग से संभव हो पाया। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थियों के साथ आए उनके माता-पिता (वालिदैन) का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों का हौसला बढ़ाने में परिवार की भूमिका सबसे अहम होती है।
प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 14 सितम्बर 2025 को मोमिन जमाअत खाना, अंसार नगर बुरहानपुर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के प्रमुख शिक्षाविद, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहें

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


