*ईद मिलादुन्नबी पर कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु पुलिस कंट्रोल रूम बुरहानपुर में फोर्स हुआ फॉलिंग*
( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर )
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दिनांक 5 सितंबर 2025 को जिला बुरहानपुर में मुस्लिम समाज के पवित्र त्योहार ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस एवं उतावली नदी हज़रत शाह भिखारी दरगाह पर अदा की जाने वाली नमाज़ की कानून व्यवस्था ड्यूटी के चलते पुलिस कंट्रोल रूम बुरहानपुर में फोर्स को फॉलिंग किया गया।
अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश,द्वारा समस्त फोर्स को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया गया एवं ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्रीमान द्वारा समस्त फोर्स को एंटी राईट ड्रिल सामग्री रखने हेतु निर्देशित किया गया ब्रीफिंग के पश्चात फोर्स को ड्यूटी प्रमाण पत्र वितरित कर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर रवाना किया गया।
ब्रीफिंग दौरान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, डीएसपी श्री उमेश तिवारी , रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, यातायात थाना प्रभारी श्री राजेश बारवाल,निरीक्षक टीकमचंद शिंदे थाना प्रभारी कोतवाली, शिकारपुरा, गणपति नाका, लालबाग नागेंद्र सिंह ठाकुर समस्त थानो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


