*सीएसपी बुरहानपुर श्री गौरव पाटिल ने कुल 110 प्रतिभागियों को सम्मानित किया।*
( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर )
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) जिला बुरहानपुर में दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिताओं में विजई रहे 10 टीमों के कुल 110 प्रतिभागियों को नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल (जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी) ने प्रतियोगिता में विजेता रायखिलाड़ियों को खेल किट प्रदान की गई। जिसमें बालक वर्ग की 06 टीमें (कबड्डी,वालीबॉल,खोखो की टीम) एवं बालिका वर्ग की 04 टीमें (वालीबॉल, खोखो की टीम) शामिल है। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री गौरव पाटिल द्वारा बालक बालिकाओं को जीवन में खेल का महत्व बताए हुए कहा कि –
*खेल से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है।*
*विद्यार्थी खेलों में भाग लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।*
*उन्होंने बच्चों को आगामी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया।*
*👉 मुख्य उद्देश्य* – *जिले में खेलों को बढ़ावा देना, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना एवं नई प्रतिभाओं को आगे लाना।*

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


