*मदरसा फ़ारुक़िया सुल्तान उल उलूम, मोमिपुरा में मनाया गया जश्ने मीलाद ए मुस्तफ़ा* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) यूपी के देवा शरीफ की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्पिरिचुअल शख्सियत, बशीरी गुलशन के चश्म-ए चिराग़ मदरसा पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिसबाही क़िब्ला की सरपरस्ती, रहनुमाई और निगरानी में संचालित धार्मिक संस्थान मदरसा फ़ारुकिया सुल्तान उल उलूम मोमिनपुरा में पूरी आबो ताब के साथ जश्ने मिलादे मुस्तफा मनाया गया। इस मर्तबा पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा SAW (रसूल ए आज़म) की विलादत ए पाक को 1500 साल पूरे हुए हैं। इस सिलसिले में पूरी दुनिया में जश्न के रूप में ये त्यौहार बड़े जोश व खरोश के साथ मनाया जा रहा है। यह बात मदरसा फारुकीया छात्रों के प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद तारिक़ रिज़वी ने की। मौलाना मोहम्मद तारिक़ रिज़वी की सदारत में मदरसे में एक नातिया महफिल का प्रोग्राम हुआ जिसमें मदरसे के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम रात में नमाज़ ए इशाबाद 9:00 बजे शुरू होकर 1:00 बजे रात तक चला। इस मौके पर मदरसे के सदर और शिक्षक एवं समाज गण के साथ-साथ कमेटी के लोग मौजूद थे। सभी ने एक दूसरे को देशवासियों को हुजूर ए पाक SAW की आमद की मुबारकबाद पेश की।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


