Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

“कांग्रेसियों में भाजपा सरकार के प्रति भारी आक्रोश, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”

  • Home
  • मध्य प्रदेश
  • “कांग्रेसियों में भाजपा सरकार के प्रति भारी आक्रोश, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”
मध्य प्रदेश
Spread the love

“कांग्रेसियों में भाजपा सरकार के प्रति भारी आक्रोश, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”

( दैनिक बैतूल न्यूज सारणी )

“जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष पर हमले को लेकर सारणी ब्लॉक कांग्रेस ने राज्यपाल मध्य प्रदेश के नामें थाना प्रभारी सारणी को सौंपा ज्ञापन”

“सारणी:” “जब बात आत्म सम्मान की होंतों हैसियत का परिचय देना लाजमी है, वर्ना सादगी ही सबसे बड़ा परिचय होता हैं” जहां तक मैं समझता हूं प्राय प्राय सभी को ज्ञात है। किंतु यहां मामला कुछ ओर है, जिसके चलते प्रदेशभर के कांग्रेसियों में भारी गुस्सा कहो या रोष प्रदेश सरकार के प्रति दिखाई दे रहा है। चुके अध्यक्ष एमपीपीसीसी जीतू पटवारी को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा अपमानित कर तोड़ फोड़ के विरुद्ध भाजपा नेताओं पर कानूनी कार्रवाई के लिए महामहिम राज्यपाल एमपी को ब्लॉक कांग्रेस सारनी और यूथ कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञापन सौंपकर हमला वारों पर कार्यवाही की मांग की गई। राज्यपाल मध्य प्रदेश को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि कार्यवाही नहीं होने की दशा में प्रदेश भर में आंदोलन किए जाएंगे। जिसमे संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होंगी। चुके सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर हमला हुआ है। कई लोगों ने काले झंडे दिखाए और गाड़ी का शीशा तोड़ा गया, उक्त मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा की साजिश बताया है। चुके सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हमला उस समय हुआ, जब वो “वोट चोर गद्दी छोड़” आंदोलन में शामिल होने रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान जिले के मांगरोल में फला समाज भी जीतू पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। गौरतलब है कि, समाज की ओर से पहले ही आंदोलन की घोषणा की गई थी। इसी बीच जीतू पटवारी का गुजर उसी क्षेत्र से हुआ तो फला-फला समाज के प्रदर्शनकारियों ने अचानक से मार्ग को घेर लिया और जीतू पटवारी को काले झंडे दिखाते हुए पहले तो जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की, जिसकारण माहौल गर्मा गया। उक्त मामले में सियासत गरमा गई। कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वही “राजनीति के विश्लेषकों के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हमला मतलब लोकतंत्र पर हमला- बताया जा रहा है” जिसे कांग्रेस ने अपने बयान में कहा कि “यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि लोकतंत्र पर सीधा आघात है, प्रदेश कांग्रेस इस हमले की कड़ी निंदा करती है और चेतावनी देती है कि भाजपा की गुंडागर्दी से न तो कांग्रेस डरती हैं न डरने वाली है, न ही इस तरह की ओछी हरकत से आमजन की आवाज दबाई जा सकती हैं। जिसे गंभीरता के साथ कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की, साथ ही चेतावनी देते हुए कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदेश भर में आंदोलन को तेज करेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होंगी। वही भारी आक्रोश के साथ ज्ञापन कर्ता किशोर चौहान, नेहरू सिंह, तिरुपति एरुलू, भगवान जावरे, बटेश्वर भारती, विक्की सिंह, अनीता बेलवंशी, वर्षा पवार, पांचू खान, प्रवीण पाल, नरेंद्र वाडिया, रोहन रघुवंशी, रोहित भारती, गौतम नागले, हेमंत धोटे, प्रदीप नागले, राजू पांडे, सुनील भलावी, राहुल, मनोज, पंडित, रामरतन यादव, ललित यादव, मुस्ताक कादरी, डी डी देशमुख, विलास लोनारे, सी एम बेले, गोविंदा, नितिन राजपूत, राहुल पाटिल, सोनू सोनी, तरुण पाल, बंटी करोसिया, मनोज देशमुख एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *