*ईद मिलादुन्नबी पर्व के पूर्व तैयारियों का कलेक्टर, एसपी ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण।*
( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर )
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दिनांक 05.09.2025 को मुस्लिम समाज के पवित्र त्यौहार ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में हज़रत शाह भिखारी दरगाह से सटी उतावली नदी पर, जहां मग़रिब की नमाज़ अदा की जाती है, नमाज़ स्थल का निरीक्षण कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी द्वारा अपने मटक अधिकारियों के साथ किया गया।
*निरीक्षण के दौरान नमाज़ हेतु किए जा रहे आवश्यक प्रबंधों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।*
*संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं कमेटी के मेंबर इस अवसर पर उपस्थित रहे।*
*नमाज अदा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, पार्किंग, स्वच्छता, पेयजल व यातायात व्यवस्था की जानकारी ली गई।*
*अधिकारियों ने संबंधित विभागों को समय रहते सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।*
*समिति के पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर ज़ोर दिया गया।*
निरीक्षण दौरान कलेक्टर श्री हर्ष सिंह पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार,थाना प्रभारी गणपति नाका सुरेश महाले, यातायात थाना प्रभारी श्री राजेश बारवाल नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव विद्युत विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


