Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

धार्मिक,सामाजिक,व्यवसायिक गतिविधियों के साथ युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर रहे हैं बोहरा समाज बुरहानपुर के ज़िम्मेदार*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • धार्मिक,सामाजिक,व्यवसायिक गतिविधियों के साथ युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर रहे हैं बोहरा समाज बुरहानपुर के ज़िम्मेदार*
बुरहानपुर
Spread the love

*धार्मिक,सामाजिक,व्यवसायिक गतिविधियों के साथ युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर रहे हैं बोहरा समाज बुरहानपुर के ज़िम्मेदार*

(दैनिक बैतुल न्यूज बुरहानपुर)
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समाज द्वारा समाज के युवाओ के धार्मिक- सामाजिक एवं व्यवसायिक गतिविधियों के साथ साथ खेलों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।

दाऊदी बोहरा समाज अंजुमन जाकवी जमात PRO कमेटी के कोऑडिनेटर मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने जानकारी बातया कि दाऊदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैय्यदन डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब क़िब्ला की मंशा अनुसार पुरे विश्व भर में बोहरा समाज के होनहार बच्चों को एक मिशन के तहत खेलों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जनाब मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने आगे बातया की सैयदना साहब क़िब्ला की मंशा के तहत मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में तोलोबा उल क़ुलियत इल मुमेनून के द्वारा 5 जिले की युवाओं क्रिकेट एवं वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे खंडवा, जलगांव, मलकापूर, हरदा बुरहानपुर की टीमों ने हिस्सा लिया।

शहर आमिल शेख हैदर भाई जमाली साहब एवं मोईल (नायब) शहर आमिल युसूफ भाई साहब जमाली साहब की सदारत में खोलो का आयोजन स्थानीय क़ादरिया स्कुल केम्पस मे आयोजित किया गया।

तोलोबा उल क़ुलियत इल मुमेनून बुरहानपुर के सचिव ताहा पूनावाला ने बताया कि वॉली बॉल टूर्नामेंट में विजेता बुरहानपुर की टीम रही जिस में अतिथियों के हाथों विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

तोलोबा उल क़ुलियत इल मुमेनून के सहसचिव फ़ख्रउद्दीन मुलायम वाला ने बातया कि क्रिकेट टूर्नामेंट के दिनभर लीग मैच आयोजित हुए जिस में जलगांव और बुरहानपुर की टीमों के बीच फायनल मैच रात्रि में दूधिया रौशनी मे अतिथियों की उपस्थित में खेला गया। रोमांचक मैच में जलगांव टीम ने जीत हासिल की जिन्हे अतिथियों द्वारा विजेता ट्रॉफी देकर उनका हौसला अफ़ज़ाई की गई।

कार्यक्रम के संचालन में तोलोबा उल क़ुलियत इल मुमेनून बुरहानपुर के ताहा पूना वाला एवं फ़खरुद्दीन मुलायम वाला ने किया। कार्यक्रम में
हुसैन भट्ठीवाला,हबील हाशमी, मुस्तुफा खंडवा वाला,मोइज़ मुबीन, मूर्तजा टाकलीवाला ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम में कैय्यूम इस्माईल भाई सुरूरी, ज़फ़र खान बहादुर, अली असगर टाकलीवाला, अली असगर मॉर्डन, हुज़ेफा शाकिर, तोलोबा इंटरनेशनल असिस्टेंट इब्राहिम भाई, कोडिनेटर अज़ीज़ तेज़ाब वाला सहित युवा खेल प्रेमी उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *