बैतुल:- जिला कलेक्टर से की चर्चा क्षेत्र में प्रूफ रेंज विस्तार योजना के संदर्भ में क्षेत्र में विस्थापन को लेकर अलग-अलग चर्चा पर बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी जी से समाजसेवी जितेंद्र सूर्यवंशी (जित्तू पटेल) द्वारा ग्रामीण अंचलों में विस्थापन को लेकर जो भय का वातावरण बना है विगत दिनों सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से चल रही चर्चा पर कलेक्टर महोदय जी का मत जानना चाहा उन्होंने कहा इस विषय पर मेरे नॉलेज में अभी खबरें आई है मैं गंभीरता से इस विषय को लेकर और विशेष तोर से घोड़ा डोंगरी और चिचोली की भौगोलिक आर्थिक सामाजिक संस्कृत राजनीतिक परिस्थिति का अवलोकन करते हुए इस विषय को क्षेत्र की जनता के हित में ऐसा प्रयास करेंगे यदि ऐसा होता है तो शासन से प्रूफ रेंज विस्तार को लेकर क्षेत्र जनों के हित में शासन की जमीनों पर विस्तार किया जाएगा जिसमें क्षेत्र का विकास बाधित ना हो इस परिचर्चा में चिचोली क्षेत्र के समाजसेवी जितेंद्र सूर्यवंशी (जित्तू पटेल) पूर्व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र कवडे ग्राम बाचा शीतल झाड़ी सरपंच धनराज सिंह ईवने ग्राम खोखरा सरपंच यशवंत धुर्वे कमलेश यादव सपा कमलेश काकोडीया पाडर एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन मुलाकात की कलेक्टर ने क्षेत्र हित में मानव हित में संपूर्ण जानकारी लेकर इस विषय को हल करने की बात करते हुए धैर्य रखने की बात कही और उच्च जनप्रतिनिधियों से भी इस विषय पर चर्चा करेंगे

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


