*धूमधाम से मनाया गया ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी के सुपुत्र का जन्मदिन*
( दैनिक बैतूल न्यूज
प्रतापगढ़
सदर तहसील के रंजीतपुर चिलबिला निवासी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष व जुल्म आज तक प्रयागराज मंडल अध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी के आवास पर उनके पुत्र आदर्श चतुर्वेदी छोटे परशुराम का जन्मदिन बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गय। आदर्श परशुराम ने केक काटकर सभी आए हुए गणमान्य अतिथियों का स्वागत कर आनंदित हुए।
जिसमें प्रतापगढ़ सहित पड़ोसी जिलों के सम्मानित अतिथियों की मौजूदगी में भक्ति जागरण का भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।जिसका सभी लोगों ने पर पूरा आनंद लिया। और अपना अपना आशीर्वाद छोटे परशुराम को प्रदान किया

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


