“माध्यमिक शाला भवन बाटलाखुर्द का
का छत गिर चुका,जाकीर भारतीय”
“भीमपुर:” बैतूल जिले में कई सरकारी स्कूलो की छते गिरने के कगार पर हैं। जहां बच्चों की जिंदगीयों के साथ खिलवाड़ शिक्षा विभाग द्वारा करते देखा जा सकता हैं। वही मामला है माध्यमिक शाला बाटलाखुर्द का जहां बारिश के दौरान स्कूल भवन की छत गिरी चुकी। जिसे गंभीरता के साथ माध्यमिक शाला बाटला खुर्द प्रभारी प्रधानपाठक जन शिक्षा केंद्र पिपरिया ने बीआरसीसी भीमपुर को आवेदन के माध्यम से तत्काल अवगत कराया। चुकी बच्चों के भविष्य के साथ ही जान का भी खतरा हों सकता हैं। किसी भी तरह के हादसे से बचने के लिए प्रभारी प्रधान पाठक ने शाला के फोटों ग्राफक्स के साथ दस्तावेज बीआरसीसी को सौंपकर उचित करवाही की मांग की है। जबकि देखा जाए तो भीमपुर शिक्षा प्रशासन की निष्क्रियता साफ तौर पर दिखाईं दे रही है। चुकी माध्यमिक शाला बाटलाखुर्द का भवन जर्जर की स्थिति के बावजूद बीआरसीसी की कुंभकर्णीय नींद नहीं खुली। जबकि स्कूल जाकर पढ़-लिखकर जीवन में कुछ करने का सपना लिए बच्चे शाला आते है, न कि किसी हादसे का शिकार होने।
प्रभारी प्रधानपाठक का सहरानिय कार्य कहना गलत नही होंगा। चुकी
प्रभारी प्रधानपाठक ने विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र भीमपुर को भवन की विस्तृत जानकारी आवेदन के अनुसार कि है, कि शासकीय ईपीईएस माध्यमिक शाला भवन बारिश होने के कारण भवन का छत गिर चुका है। प्रभारी प्रधानपाठक ने शाला स्तर से फोटोग्राफ्स एवं एसएमसी का प्रस्ताव बीआरसीसी को सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


