*खबर प्रतापगढ़ कुंडा इलाके से*
*बाबागंज विधायक के प्रयास से रोशन हुआ बाबागंज विधानसभा*
*प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने एक बार फिर अपने जनसेवा भाव का परिचय दिया*,
*बाबागंज बाघराय से राजापुर विधन जाने वाले मार्ग पर ग्राम रामकोला के पास पुल टूटने से आवागमन बाधित हो गया था*,
*ग्रामीणों ने जैसे ही इस समस्या की सूचना विधायक विनोद सरोज को दी, उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए गिट्टी डालवाकर और रोलर चलवाकर मार्ग को तुरंत दुरुस्त करवाया*
*यही नहीं, विधायक ने स्थायी समाधान के लिए नई पुलिया निर्माण का भी आदेश जारी कर दिया*,
*ग्रामीणों की बड़ी समस्या का तुरंत समाधान होने से क्षेत्र के लोगों ने विधायक के इस त्वरित व सराहनीय कदम की जमकर प्रशंसा की है*,
*फिलहाल इलाके में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है*,
* *जनता की आवाज़ पर तुरंत एक्शन, विधायक विनोद सरोज का विकास कार्य फिर आया सुर्खियों में*,

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


