Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*सैफी गोल्डन जुबिली क़ादरिया कॉलेज बुरहानपुर में आयोजित हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह

  • Home
  • बुरहानपुर
  • *सैफी गोल्डन जुबिली क़ादरिया कॉलेज बुरहानपुर में आयोजित हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह
बुरहानपुर
Spread the love

*सैफी गोल्डन जुबिली क़ादरिया कॉलेज बुरहानपुर में आयोजित हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह*

( दैनिक बैतूल न्यू बुरहानपुर)

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बोहरा समाज के धर्मगुरु हिज होलीनेस क़िब्ला सैयदना साहब के मार्गदर्शन और नेतृत्व में संचालित प्राचीन शैक्षणिक शिक्षा संस्थान सैफी गोल्डन जुबिली क़ादरिया महाविद्यालय, बुरहानपुर में 29 अगस्त को “राष्ट्रीय खेल दिवस” बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में खो खो कबड्डी और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत पुष्प गुच्छ से हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर बुरहानपुर नगर की प्रथम नागरिक,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री मंसूर भाई सेवक, महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. तालिब युसूफ तथा प्राचार्य मोहम्मद इस्माइल बफाती मंचासीन रहे।

 

मुख्य अतिथि श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने अपने उद्बोधन में खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और टीम भावना का भी विकास करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में ऊँचाइयों को छूने और समाज व राष्ट्र का गौरव बढ़ाने की प्रेरणा दी।

 

पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल ने युवाओं से खेलों को पढ़ाई के साथ संतुलित रूप से अपनाने का आग्रह किया।

 

श्री मंसूर भाई सेवक ने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना की। वहीं डॉ. तालिब युसूफ ने महाविद्यालय की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

 

प्राचार्य मोहम्मद इस्माइल बफाती ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और यही कारण है कि महाविद्यालय में खेल गतिविधियों को विशेष स्थान दिया जाता है।

 

प्रबंध समिति सचिव श्री मुल्ला अली असगर टाकली वाला ने कहा : युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक पूंजी है और खेलों के माध्यम से ही युवा अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य को चरम तक पहुँचा सकते हैं। खेल समारोह के सफल आयोजन पर महाविद्यालय स्टाॅफ व विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की।

 

पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न खेलों – कबड्डी में प्रथम स्थान बी.काॅम से कैप्टन समीर अली, बैडमिंटन पुरुष में प्रथम स्थान बी.काॅम से हुसैन धारणीवाला, और महिला बैडमिंटन में प्रथम स्थान बी.काॅम से फातिमा आमला , खो खो में प्रथम स्थान बी.एस.सी कप्तान समरीन अंसारी ने प्राप्त किया।खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार प्राप्त करते समय विद्यार्थियों का उत्साह और उल्लास देखने योग्य था।

 

महाविद्यालय में पधारे अतिथियों व प्रबंध समिति सदस्य द्वारा एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम का भी आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों व एनएसएस इकाई प्रभारी प्रो.अशोक जाधव‌ व स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

खेल समिति सदस्य: श्री फैजान खान, प्रो. शबनम कौसर, प्रो. अजहरुद्दीन, प्रो. शीतल सुगंधी, प्रो.अब्दुल फैजान व स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री उमेश प्रजापति

महाविद्यालय से श्री श्रीराम जाधव, प्रो. जयश्री जाधव,प्रो. मोहम्मद शाकिर तिगाला, डॉ.सविता मिश्रा, प्रो. निकहत यासमीन,प्रो. रितु मालवीय, प्रो. रेहान ए क्यू शेख, डॉ.फरजाना आसिफ़ अंसारी, प्रो. शीतल सुगंधी, प्रो. मुस्कान कैथवास,प्रो. श्रद्धा पारेक, श्रीमती प्रमिला सुरजीवाला‌, कु.हवरा शाकिर व‌ अन्य स्टाॅफ उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ज़हरा उज्जैन वाला ने किया एवं आभार प्रोफेसर शाग्गफिन मिर्ज़ा ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *