*शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतवल्ली हज़रत सैयद मोहम्मद अनवार उल्लाह बुखारी ने पार्षदों के साथ स्थल का निरीक्षण किया** बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) 12रबी उल अव्वल अर्थात 12 वफ़ात को उतावली नदी पर नमाज़ पढ़ने की परंपरा वर्षों पुरानी एवं ऐतिहासिक है। इस दौरान यहां पर भारत के प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत निज़ाम उद्दीन उर्फ़ हज़रत शाह भिकारी रेअ का क़दीमी उर्स भी आयोजित होता है। जिसमें लगभग 50000 के आसपास ज़ायरीन इन दोनों प्रोग्राम में शिरकत करते हैं। शाहिद जमा मस्जिद बुरहानपुर के मुतवल्ली हज़रत सैयद मोहम्मद अनवार उल्लाह बुखारी साहब क़िब्ला द्वारा चंद्र दर्शन के अनुसार घोषित तिथि अनुसार हर साल की तरह इस साल भी उतावली नदी पर 05/09/2025 शुक्रवार को मगरिब की नमाज अदा की जाएंगी। शाही जामा मस्जिद के मुत्तवल्ली हज़रत सैय्यद अनवार उल्लाह बुखारी साहब ने नगर निगम के शहर के पार्षदों के साथ जाकर यहां के स्थलों का जायज़ा लिया। और तैयारी को लेकर पार्षदों से परस्पर चर्चा कर विचार विमर्श किया एवं आगामी तैयारी के लिए उन्हें दायित्व भी सौंपे।इस अवसर पर पार्षदगण में हमीद उल्लाह खान डायमंड, बाबा भाई, अब्दुल्लाह अंसारी,इनाम अंसारी, डॉक्टर हुमैर क़ाज़ी, डॉक्टर इमरान ख़ान आदि उपस्थित थे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


