*बुरहानपुर ज़िले को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये कार्यशाला का आयोजन* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर जिले को सिंगल उसे प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन शनवारा लालबाग रोड स्थित एक निजी होटल में किया गया। कार्यशाला में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर के वैज्ञानिकों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से सारगर्भित जानकारी दी।
कार्यशाला में विधायक श्रीमति अर्चना चिटनिस ने कहा कि, बुरहानपुर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रो-एक्टिव होकर काम करना होगा, इसकी शुरूआत हम स्वयं से करें। अपनी जीवन शैली, दैनंदिनी के कार्यों में प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करे, प्लास्टिक के सामान की जगह अन्य विकल्पों को महत्ता दें। उन्होंने कहा कि, नगर निगम एवं पंचायत सभी के सहयोग से इस कार्य को सफल बनाने का प्रयास करेेंगे। विधायक श्रीमति अर्चना चिटनिस ने कार्यशाला अंतर्गत जन-जागरूकता लाने के लिये प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि, स्कूली बच्चों के माध्यम से आम नागरिकों को प्रेरित करना प्रभावी पहल होगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने शासकीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि, कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना हो एवं अन्य को भी इसके लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि, शासकीय कार्यक्रमों में कपड़े से बने बैनर लगाये जायेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें हमारी आदतों को बदलना होगा, इस ओर छोटे-छोटे प्रयासों से जन-जागरूकता लानी होगी। जिले में एक्शन प्लान के साथ शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए गतिविधियां की जायेंगी।
कार्यशाला में महापौर श्रीमति माधुरी अतुल पटेल ने अपने संबोधन से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कार्यशाला को संबोधित किया गया। आयोजित कार्यशाला में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर के वैज्ञानिक एस.के.जैन ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न अधिनियमों, नियमों एवं अन्य जानकारी दी, इसके साथ ही पशुपालन विभाग, जन संसाधन विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक एवं उसके विकल्प के संबंध में जानकारी देकर उपस्थितजनों को अवगत कराया गया। कार्यशाला में सिंगल यूज प्लास्टिक पर गीत एवं वीडियों का विमोचन किया गया। कार्यशाला में सुझाव भी आंमत्रित किये गये। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण, प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


