*राहुल महाजन की ईमानदारी पर खकनार पुलिस व आम जनता ने किया सम्मान।*
*राहुल पिता रमेश महाजन को सिरपुर पुलिया के पास 1,50,000 रूपये पड़े हुए मिले थे। उस ने उक्त राशि लाकर थाने पर पेश की गई, पुलिस व्दारा उक्त राशि के मालिक की तलाश कर राशि प्रदान की गई।*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दिनांक 26/08/2025 राहुल (29) पिता रमेश महाजन निवासी बोदरली थाना शाहपुर को दोपहर करीबन 04 बजे दोइफोडिया बैंक से काम कर के बोदरली जाते समय रास्ते में सिरपुर पुलिया के पास एक फटी हुई थैली में पैसों की गड्डी दिखी जिसे देखकर वहां पर रुककर उक्त पैसे को देखा जोकि 1,50,000 होना पाया गया । उक्त राशि को लेकर राहुल सिरपुर पंचायत पहुंचकर सरपंच करण मोरे को सूचना दी व थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव को अवगत कराया । बाद राहुल व्दारा उक्त पैसे लेकर थाना उपस्थित होकर उक्त राशि प्रदान की गई। थाना प्रभारी अभिषेक जाधव व्दारा उक्त राशि के मालिक की पतारसी करते रफीक पिता मनोहर तडवी निवासी सिरपुर का होना पाया गया जिसे थाने बुलाकर उक्त राशि प्रदान की गई । थाना प्रभारी खकनार व्दारा राहुल महाजन का शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर व्दारा भी राहुल महाजन के इस कार्य की प्रशंसा की गई है व राहुल महाजन को सम्मानित किया जावेगा।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


