“क्रिकेटर हरभजन सिंह के शुभ हाथों
संपादक दिलशाद एस.खान मुंबई हुए सम्मानित, ज़ाकीर भारतीय”
“दै. मुंबई हलचल समाचार पत्र के संपादक दिलशाद एस. खान को 2025 समारोह में ‘टाइम्स एप्लाउड प्रेरक नेता के सम्मान से सम्मानित किया गया, संपत जाधव”
“मुंबई:” विले पार्ले स्थित जिंजर होटल में आयोजित ‘टाइम्स एप्लाउड प्रेरक नेता सम्मान समारोह 2025 में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। सम्मान समारोह कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर श्री सिंह ने कई विभूतियों को सम्मानित किया। चुके मुंबई एक ऐसा शहर है जो कि प्राय प्राय हर भारतीय के लिए सपनो की नगरी माना जाता हैं। किंतु सभी भारत वासीयों का इतना अच्छा भाग्य नहीं की मुंबई जैसे शहर में अपने पैर जमा सके। बहुत ही प्रभावशाली होते है वो लोग जिन्हें मुंबई की सरजमी आदाब करती हैं। उन्हीं भाग्यशाली कहो या प्रभावशाली शख्सियतों में एक दिलशाद एस खान कहना गलत नही होंगा। चुके भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह के शुभ हाथों दैनिक मुंबई हलचल समाचार पत्र के संपादक दिलशाद एस खान को टाइम्स एप्लाउड प्रेरक नेता के सम्मान से सम्मानित किया गया। चुकी हरभजन सिंह ने समाज और मीडिया जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया। जो कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान को उनकी पत्रकारिता और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आए हुए कई नामी हस्तियों और उद्योग जगत की प्रमुख शख्सियतों ने शिरकत की थी। वही सम्मान प्राप्त करने के पश्चात दिलशाद एस. खान ने आयोजकों और पाठकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनकी टीम और पाठकों के सहयोग की बदौलत संभव हुआ है। यह सम्मान समारोह मीडिया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले प्रेरणादायक नेताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
वही संपत आनंदराव जाधव ने बताया कि एक प्रभावी नेता में जिस तरह के कई महत्वपूर्ण गुण होते है, ठीक इसी तरह दिलशाद एस खान में देखे जा सकते हैं। जैसे कि खान में ईमानदारी, दूरदर्शिता, संचार कौशल, सहानुभूति, अनुकूलन शीलता, आत्मविश्वास, जिम्मेदारी, लचीलापन और दूसरों को प्रेरित करने की कार्य क्षमता साफ तौर पर दिन चर्या में शामिल है। चुके एक अच्छे नेता की तरह दिलशाद एस खान अपनी समस्त टीम को लक्ष्य की ओर ले जाना और सकारात्मक प्रभाव डालने में जहां तक मैं समझता हूं पूरी तरह कामयाब दिखाई देते हैं। आगे श्री जाधव ने कहा कि एक प्रभावी नेता या नेतृत्व में कई तरह आवश्यक गुण होने चाहिए, वही प्रभाव दिलशाद एस खान के है, जैसे अच्छे लीडर या अच्छे नेता में ईमानदारी, आत्मविश्वास
जागरूकता, साहस, सम्मान, करुणा, लचीलापन बंद आंखों से भी देखा जा सकता हैं। जाधव ने आगे कहा दिलशाद एस खान को टाइम्स एप्लाउड प्रेरक नेता सम्मान से सम्मानित होने पर मैं बधाई देते हुए बताना चाहूंगा की अजीबों गरीब अंदाज है श्री खान का चुके बड़े ही तेज़ी से सीखने और अपने दृष्टिकोण को संप्रेषित कर कृतज्ञता प्रदर्शित कर प्रभावी ढंग से सहयोग करते हुए अपनी छाप छोड़ जाते है। जिसे मैं प्रेस क्लब ऑफ वार्किंग जर्नलिस्ट परिवार की ओर से ढेर सारी बधाईयां प्रेषित करता हूं। कार्यकर्म विले पार्ले स्थित जिंजर होटल मुंबई में
आयोजित 2025 सम्मान समारोह कार्यक्रम में तौसीफ पटेल, सुनील पांडेय, नितिन गोहिल और अनुपम मित्तल आदि उपस्थित थे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


