*प्रधानमंत्री का विज़न अपने बुरहानपुर का मिशन बनाना होगा, सब मिल करेंगे प्लॉस्टिक मुक्त बुरहानपुर-अर्चना चिटनिस*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) प्रधानमंत्री मोदी जी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मंच से अपने देश में स्वच्छता, पर्यावरण के प्रति संकल्पित भारत का जो विज़न रखते है उसे हमें अपने नगर और जिले में एक मिशन बतौर अपनाकर सिंगल यूज़ प्लॉस्टिक मुक्त-बुरहानपुर बनाने के लिए संकल्पित होना चाहिए। जिसमें नगर निगम, ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायत सहित हर नागरिक को अपना कर्तव्य और जिम्मेदारी मानकर सिंगल यूज प्लॉस्टिक को त्यागना होगा। प्रधानमंत्री का जो विज़न है, वह बुरहानपुर का मिशन बनाना होगा। सब मिल बुरहानपुर को प्लॉस्टिक मुक्त करेंगे।
यह बात बुरहानपुर में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर को प्लॉस्टिक मुक्त बनाने हेतु आयोजित अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनैश, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, अपर कलेक्टर सुश्री सपना जैन, वीरसिंह चौहान, राजेश पाटीदार, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, अधिवक्ता अरूण शेंडे, पूर्व महापौर अतुल पटेल, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, बलराज नावानी, कैलाश पारीख, गिरीश शाह, नरहरी दीक्षित, धनराज महाजन सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, समाज के प्रमुख, शासकीय अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम को महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने भी संबोधित किया। साथ ही विभिन्न विभागोें द्वारा प्लॉस्टिक मुक्त अभियान को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिस प्रकार लोकमान्य तिलक ने देश को गुलामी से मुक्त करने के लिए गणेशोत्सव का सद्पयोग किया था उसी प्रकार हम अपने बुरहानपुर को सिंगल यूज प्लॉस्टिक से मुक्त करने हेतु गणेशोत्सव के इस पर्व से संकल्पित होकर अपने घर, अपने गली-मोहल्ले और गांव से प्लॉस्टिक को हमेशा-हमेशा के लिए दूर करने हेतु मिशन मोड़ में अभियान चलाए। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इस जगत में दो ही चीजें अजर-अमर है। पहली आत्मा और दूसरी प्लॉस्टिक। प्लॉस्टिक ऐसी वस्तु है जो हजारों साल तक खत्म नहीं होती। इससे नालियां, सीवरेज सिस्टम चौक हो जाता है तो नदियां ही नहीं समुद्र तक में जीव-जन्तु और व्हेल मछली जैसी विशाल जल जीव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। हमारे मानव जीवन के लिए यह बीमारी का घर और हर बीमारी के पीछे प्लॉस्टिक ही मुख्य कारण बन चुका है। उन्होंने कहा कि दुनिया की प्राचीनतम नदी मां ताप्ती को शुद्ध और निर्मल बनाने हेतु बुरहानपुर जिले के ताप्ती कछार को साफ रखने हेतु हर गांव और नगर के निवासियों को इसमें गंदगी डालने से परहेज पालकर किसी अन्य को भी पूजा सामाग्री अथवा प्लॉस्टिक नदी में न डालने का कर्तव्य निर्वहन करना होगा।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सिंगल यूज प्लॉस्टिक मुक्त देश बनाने का हमें संकल्प दिलाया। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इस्तेमाल करना बंद करें। प्रधानमंत्री जी ने जन जागरण तथा देश की जनता के व्यवहार परिवर्तन के ज़रिए सिंगल यूज़ प्लॉस्टिक का उपयोग को खत्म करने की बात कही है और यह हम सब की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपनी आने वाली पीढि़यों को सुरक्षित भविष्य देने हेतु प्लॉस्टिक को अपनी जीवनचर्या से निकाले।
कलेक्टर हर्षसिंह ने कहा कि बुरहानपुर जिले में कृषि के वैस्ट से प्लॉस्टिक की पर्यायी वस्तुएं जैसे केला के तने और गन्ने के बगास से चम्मच, प्लैटस आदि बनाकर मांगलिक कार्यक्रमों के लिए उपयोगी सामाग्री का उत्पादन कर प्लॉस्टिक को प्रचलन से बाहर किया जा सकता है। हमें सभी को आगे आकर बुरहानपुर को सिंगल यूज प्लॉस्टिक मुक्त बनाने हेतु आगे आना होगा।
*प्लॉस्टिक मुक्त बुरहानपुर अभियान का थीम का किया शुभारंभ*
इस दौरान प्लॉस्टिक मुक्त बुरहानपुर अभियान के शुभारंभ अवसर पर वीडियो और ऑडियो को लोकार्पित किया गया। जिसमें गणेश जी रिद्धी दो, सिद्धी दो… सदबुद्धि दो, प्लॉस्टिक से मुक्ति दो, ऐसी मन की शक्ति दो, गणेश जी प्लॉस्टिक से मुक्ति दो, गौ-माता की भक्ति दो, धरती मां को संवारे हम, नदियों को न बिगाड़े हम, सेहत सबकी संभाले हम, बच्चों को दे बेहतर कल, गणेश जी रिद्धी दो, सिद्धी दो…सदबुद्धि दो, प्लॉस्टिक से मुक्ति दो, ऐसी मन की शक्ति दो…. संदेश दिया जा रहा है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि गणेश जी हमें सद्बुद्धि दे, हमें शक्ति दे कि हम बुरहानपुर को प्लॉस्टिक से मुक्ति दे और धरती को संभाले और गौ-माता को बचाए तथा अपने बच्चों को बचाए।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


