*प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर दिया ज्ञापन*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र.भोपाल के आव्हान पर एवं प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार आज प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला बुरहानपुर ने भी 02 ज्ञापन मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवं मुख्य सचिव मध्यप्रदेश भोपाल को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर बुरहानपुर को सौंपा जिसमें मुख्य मांग राज्य के पेंशनर्स हित में (1) वर्ष 2011 में स्थापित सम्भागीय तथा जिला पेंशन कार्यालयों को समाप्त करने के क्रियान्वयन के आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग प्रमुखता से की गई है।(2) वहीं दूसरा ज्ञापन म प्र छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 परिशिष्ट 6 को समाप्त/विलोपित करने की मांग(3)जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत राहत राशि का एरियर, जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत राहत राशि का भुगतान,छठे एवं सातवें वेतनमान का 32 एवं 27 माह का एरियर का भुगतान, जिला स्तरीय पेंशनर्स फौरम का गठन इत्यादि मांगे भी ज्ञापन में शामिल हैं।
उक्त जानकारी प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष अता उल्ला खान ने दी।
ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला बुरहानपुर के उपाध्यक्ष प्रकाश मराठे, सचिव उमेश तिवारी, कोषाध्यक्ष रामदास सगरे, एवं सभी पेंशनर्स सदस्य उपस्थित थे
ज्ञापन का वाचन विठ्ठल बावसकर एवं प्रकाश मराठे ने किया एवं सभी सदस्यों का आभार कोषाध्यक्ष रामदास सगरे ने माना।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


