*प्रतापगढ़ जनपद के सदर तहसील के पिपरी खालसा महारानी देवी मंदिर मैं हुए तोड़फोड़ का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग*
*लगभग एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ fir ,हिंदुओं के आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़*
*जनपद प्रतापगढ़ के दिलीपपुर थाना अंतर्गत पिपरी खालसा गांव में बन रहे महारानी देवी मंदिर मे बीती रात असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर पर लगे सोलर पैनल को तोड़ दिया गया है और उसकी लाइट फोड़ दी गई है मंदिर पर रखे बेंच कुर्सी को तोड़ दिया गया है।सुबह मंदिर पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने देखा तो तुरंत दिलीपपुर पुलिस को सूचना देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणों के अथक प्रयास द्वारा कई महीनों से महारानी मंदिर जीर्णोद्धार का लगातार कार्य चल रहा है उसी बीच असामाजिक तत्वों ने मंदिर प्रांगड़ में तोड़फोड़ कर कार्य में रुकावट करने का प्रयास किया है।मंदिर पर आज हुई तोड़फोड़ से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस घटना की तहरीर देकर फोरेंसिक जाँच कराने की माँग भी की है साथ ही इस दौरान रात में मंदिर के आस पास कितने मोबाइल नेटवर्क एक्टिव थे इसकी भी जाँच कराने की माँग की है,सनातन की पहचान लगभग 2000 वर्ष पुराने इस मंदिर का पुनर्निर्माण भक्तों के सहयोग से कराया जा रहा है जिसके विरोधाभास में पूर्व में भी कई बार ऐसी दुस्साहस भरी घटनाएं हुई हैं जिसमें मंदिर का झंडा जला दिया गया था मूर्ति पर भी नुकसान पहुंचाया गया था जिसका FIR भी हुआ जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिस कारण ऐसी दुस्साहस भारी घटनाएं करने का हिम्मत हो रहा है।*

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


