*कलेक्टर बुरहानपुर एवं पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने अधिकारियों सहित किया घाटों के प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण।*
◆ *विसर्जन संबंधित सभी व्यवस्थाएं पहले से करने एवं विसर्जन के समय आने वाली समस्याओं का पहले ही निराकरण कर समुचित तैयारी करने के दिए निर्देश।*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर कलेक्टर एवं एसपी बुरहानपुर के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी अनंत चतुर्दशी एवं मिलाद-उन-नबी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।गणपति विसर्जन के मद्देनज़र जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी द्वारा अधिकारियों के साथ ताप्ती नदी के घाटों एवं विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के तहत अधिकारियों द्वारा हतनुर पुल, हतनूर घाट, राजघाट, छोटा ताप्ती पुल , मोहन संगम का निरीक्षण किया। गणपति विसर्जन हेतु की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं जैसे विसर्जन के रूट एवं घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था, क्रेन व्यवस्था, नाव एवं तैराक दलों की तैनाती, वाहन पार्किंग आदि के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के निर्देशन में गणपति विसर्जन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा गणपति स्थापना करने वाली आयोजन समितियों एवं शांति समितियों के साथ मीटिंग कर तैयारियां की जा रही है। घाटों के निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, एडीएम श्री वीर सिंह चौहान, एसडीएम श्री अजमेर सिंह गोड , आयुक्त नगर निगम श्री संदीप श्रीवास्तव, होम गार्ड कमांडेंट श्रीमती मीनाक्षी चौहान, तहसीलदार श्री नितिन चौहान, शहर के थानों के थाना प्रभारी गण एवं विसर्जन व्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


