*बुरहानपुर की खस्ता सडक को लेकर लोजपा आर ने दिया ज्ञापन*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) लोक जनशक्ति पार्टी की बुरहानपुर ज़िला ईकाई ने मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान को एक ज्ञापन दिया। लोजपा आर ज़िला अध्यक्ष भोजराज कैप्टन ने बताया बुरहानपुर जिले के सड़कों की जर्जर और गड्ढे होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। बुरहानपुर में एक सप्ताह के अंदर ही 3 मासुम निर्दोष लोगों को काल के मुंह में जाना पड़ा, इसका ज़िम्मेदार कोन ? लोजपा नेता जितेंद्र रावतोले ने कहा कि हमारे यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियो द्वारा आये दिन विभिन्न योजनाओं को लेकर मीडिया के माध्यम से अरबों खरबों रुपए स्वीकृत करवाने का श्रेय लेने का काम चल रहा है। लेकिन जब हादसे हो रहे हैं तो उक्त जन प्रतिनिधि जनता के बीच से नदारत हैं। इस हादसों को लेकर ज़िम्मेदारी तय होना चाहिए। नैतिकता के आधार पर सांसद, विधायक और महापौर ने इस्तीफा देना चाहिए।
लोजपा आर के वरिष्ठ नेता शकील खान ने कहा कि बुरहानपुर में सस्ता हाल सड़कों के गड्डे नहीं भरे गए तो लोजपा आर बुरहानपुर आंदोलन करेंगी।ज्ञापन देने समय ज़िला उपाध्यक्ष शंकर पासी, जिला सचिव गोकूल खंडारे,किसान सेल ज़िला अध्यक्ष सजेश परिवाले, नवीन भाड़, सह सचिव अनिल इखारे सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


