*किशोर किशोरियों का उज्जवल भविष्य के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाचनखेड़ा में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न** बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दिनांक 26 / 08 /2025 को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उमंग टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर एवं मनकक्ष टीम जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाचन खेड़ा जिला बुरहानपुर में कक्षा 9 से 12वीं की छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण को मानसिक स्वास्थ्य कल्याण के लिए जागरूकता संदेश के माध्यम से किशोर किशोरियों में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक बदलाव, तनाव, चिंता, याद न होने की समस्या ,परीक्षा का डर, यौन शोषण,व्यावहारिक ज्ञान ,नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम एवं आत्महत्या रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। इस हेतु मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सहायता कदम *मनहित एप एवं टेली मानस नंबर 144 16 एवं उमंग टीम का हेल्प नंबर 14426 एवं Just Ask ChatBot* किशोर किशोरियों के लिए स्वास्थ्य एवं अधिकारों के लिए कैसे कार्य करता है ? के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मनकक्ष विभाग जिला चिकित्सालय बुरहानपुर से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं मन कक्ष विभाग प्रभारी श्रीमती सीमा डेविड, उमंग टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर से जितेश काउंसलर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय भुवानकर एवं समस्त शिक्षक गण एवं नाचनखेड़ा क्षेत्र की आशा सुपरवाइजर श्रीमती संगीता एवं सविता कोचुरे, दीपाली जाधव ,आशा कोचुरे आशा कार्यकर्ता एवं कक्षा 9 से 12वीं तक समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य *किशोर किशोरियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के कल्याण हेतु मजबूती प्रदान करना एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु सकारात्मक सोच और सही दिशा के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना, ताकि आने वाले समय में आत्महत्या जैसी घटनाओं के पर रोकथाम की जा सके*!

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


