Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

कलेक्टर एवं डीएम के आदेश की खिलाफ़ वर्ज़ी पर एक महिला सहित 09 मूर्तिकारों पर प्रकरण दर्ज*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • कलेक्टर एवं डीएम के आदेश की खिलाफ़ वर्ज़ी पर एक महिला सहित 09 मूर्तिकारों पर प्रकरण दर्ज*
बुरहानपुर
Spread the love

*कलेक्टर एवं डीएम के आदेश की खिलाफ़ वर्ज़ी पर एक महिला सहित 09 मूर्तिकारों पर प्रकरण दर्ज*

 

*थाना लालबाग द्वारा 02 मूर्तिकार एवं थाना शिकारपुर द्वारा 07 मूर्तिकारों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।*

 

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बुरहानपुर श्री हर्ष सिंह द्वारा दिनांक 30.06.2025 के पत्र क्रं. क/न्या.लि./2025/3981 का आदेश जारी कर जिले में 10 फीट से अधिक ऊँचाई की गणेश प्रतिमा निर्माण पर प्रतिबंध लगाया गया था।

 

उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए कुछ मूर्तिकारों द्वारा निर्धारित सीमा 10 फीट से अधिक ऊँचाई की प्रतिमाओं का निर्माण किया गया था। आदेश उल्लंघन की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

 

*निम्न मूर्तिकारों पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी*

 

(1).मौर्य आर्ट संचालक सरिता मौर्य निवासी लालबाग के विरुद्ध थाना लालबाग अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 223 बीएनएस,

 

(2).विनोद आर्ट संचालक विनोद पिता वामन पुनासे निवासी तुलसी मॉल के पास लालबाग के विरुद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 225/2025 धारा 223 बीएनएस

 

(3).जय भोले आर्ट संचालक धर्मेन्द्र पिता कल्याण सिंह निवासी जयसिंहपुरा जैनाबाद के विरूद्ध अपराध क्रमांक 261/25 धारा 223 बीएनएस

 

(4)मोरे आर्ट संचालक सुनिल पिता राजेश मोरे पता मोरे आर्ट पुराने आरटीओ बैरियर के पास के विरूद्ध अपराध क्रमांक 262/25 धारा 223 बीएनएस

 

(5).जय आर्ट संचालक अजय पिता भगवती प्रसाद अहीरे निवासी बाड़ी की पोल शिकारपुरा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 264/25 धारा 223 बीएनएस

 

(6).वैद्य एण्ड सन्स संचालक अतुल पिता गोविन्द वैद्य निवासी महाजनापेठ के विरूद्ध अपराध क्रमांक 265/25 धारा 223 बीएनएस

 

(7).वैद्य एण्ड सन्स संचालक रोहित पिता आनंद वैद्य निवासी महाजनापेठ के विरूद्ध अपराध क्रमांक 266/25 धारा 223 बीएनएस

 

(8).गायत्री आर्ट संचालक गणेश पिता चंद्रकांत बोरसे निवासी संजय नगर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 267/25 धारा 223 बीएनएस

 

(9).लक्ष्मी आर्ट संचालक भीकाजी पिता दौलत खर्चे निवासी महाजनापेठ के विरूद्ध अपराध क्रमांक 268/25 धारा 223 बीएनएस का कायम किया गया ।

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी ने आम नागरिकों एवं आयोजकों से अपील की है कि वे कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी दिशा–निर्देशों का पालन करें तथा त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *