*बुरहानपुर ज़िले की नेपानगर पुलिस ने 02 दो बच्चों को खंडवा से सुरक्षित दस्तयाब करने में मिली कामयाब*
*थाना लालबाग प्रभारी की तत्परता से 3 बच्चों को इटारसी RPF की मदद से सुरक्षित दस्तयाब*
*पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी ने पुलिस टीम की संवेदनशील कार्यवाही की सराहना*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर पुलिस द्वारा बच्चों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही का परिचय देते हुए थाना नेपानगर एवं थाना लालबाग पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में बच्चों को सुरक्षित दस्तयाब किया।
थाना नेपानगर अंतर्गत दो बच्चे बिना बताए घर से खंडवा चले गए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए खंडवा से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।
इसी प्रकार थाना लालबाग अंतर्गत निजी स्कूल के हॉस्टल से बिना बताए गए तीन बच्चों को थाना प्रभारी लालबाग की तत्परता से इटारसी आरपीएफ की मदद से इटारसी से दस्तयाब किया गया।
समय पर उठाए गए इन कदमों से बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों के पास पहुँचाया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी ने दोनों थाना प्रभारियों की सतर्कता और संवेदनशील कार्यवाही की सराहना की है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


