*जायंट्स सहेली ग्रुप बुरहानपुर ने हरतालिका तीज़ पर सनातन हिंदू विधि विधान से पूजा अर्चना की* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) हिंदू प्राचीन संस्कृति एवं सनातन हिंदू परंपरा में हरतालिका तीज का विशेष महत्व है। इसी महत्व को देखते हुए जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन अंतर्गत जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर सहेली ग्रुप की सभी सहेलियों द्वारा दिनांक 26/08/2025 को हरतालिका तीज के अवसर शंकर भगवान की बालू रेत की प्रतिमा बनाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई तथा आपस में सुहाग सामग्री का वितरण किया गया, भजन किए गए । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमति अंजू काटरवार सहित अन्य महिलाएं भी शामिल रही।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


