“रोजगार मेला का आयोजन कर ग्रामीण युवक युवतियों का हौसला बढ़ाया, ज़ाकीर भारतीय”
“भीमपुर:” बेरोजगार पर कहावत अगर सही तरीके से लिखी जाए तो, कहा जाता बेरोजगार धरती पर एक बोझ, बेरोजगार एक सुखी रोटी, साधारण नल का जल, या कभी कभार खुल कर हंसना जैसे छप्पन भोग ग्रहण कर उच्च कोटि पानी पी कर मौज मस्ती वाली जिंदगी जी रहा हो जैसे। जबकि बेरोजगारी एक बेरोजगार के नजर में किसी अभिशाप से कम नहीं यह हमे और आपको समझना होगा। जिसे धरातल पर उतारते नजर आए रोज़गार मेला एक आयोजन कर, जहाँ कई नियोक्ता और नौकरी चाहने वाले नौकरी के लिए आवेदन करने और साक्षात्कार देने के उद्देश्य से एकत्रित होते हैं। अधिक सटीक रूप से कहें तो, रोज़गार मेला नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच शीघ्रता से मेल-मिलाप कराने की एक रोज़गार रणनीति है। जो कि दिनांक 26/08/2025 को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एनआरएलएम शाखा जनपद पंचायत भीमपुर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बेरोजगार युवा एवं युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उक्त रोजगार मेला में शासन से मान्यता प्राप्त कंपनी एलएनजे, नवकिसान, एलआईसी, शिवशक्ति, ट्रिडेंट ग्रूप बुधनी, डीडीयूजीकेवाय, भोपाल, एसएससीआई, वर्धमान यार्न मंडीदीप एवं जिला रोजगार कार्यालय बैतूल के प्रतिनिधि ने सहभागिता कर कुल 87 पंजीयन किया जाकर कुल 47 युवकों एवं युवतियों को रोजगार दे कर रोजगार पत्र प्रदान किए गए। इस रोजगार मेला में जिला प्रबंधक शिवराम सलामे, ब्लॉक प्रबंधक नीरज द्विवेदी, सहायक ब्लॉक प्रबंधक प्रहलाद चरपे, उमेश बाईकर, सुनील धुर्वे, सुनील नर्रे आदि लोगों एवं समूह की दीदी सीआरपीके द्वारा आवश्यक सहयोग कर आयोजित रोजगार मेला को सफल बनाया गया। जिस कारण बेरोजगार एक बोझ नहीं के तर्ज पर युवक युवतियों में प्रशासन के प्रति हर्ष का माहौल बना हुआ है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


