*एसपी बुरहानपुर ने गणेश उत्सव पर ज़िले वासियों को शुभकामनाएं देते हुए की यह अपील*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी ने जिलेवासियों को आगामी गणेश उत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्र के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी ने कहा कि गणेश उत्सव धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ऐसे में सभी आयोजकगण एवं श्रद्धालु नियमों का पालन करते हुए उत्सव में भाग लें, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
*सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था*:
गणेश स्थापना एवं विसर्जन के दौरान शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग द्वारा विशेष योजना बनाई गई है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में रोड डायवर्शन लागू रहेगा तथा यातायात पुलिस द्वारा मार्गों पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे।
भारी वाहनों को शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
गणेश प्रतिमा विसर्जन मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्ग (Diversion Route) उपयोग में लाए जाएंगे, जिसकी जानकारी स्थानीय थाना एवं यातायात पुलिस द्वारा लगातार दी जाएगी।
*सहयोग की अपील*:
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत Dial 112 या नजदीकी थाने पर दें। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य त्योहार को शांति, सद्भाव और सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराना है, जिसके लिए आमजन का सहयोग आवश्यक है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


