Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

टीएल मीटिंग में कलेक्टर ने डेंगू रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश* 

  • Home
  • बुरहानपुर
  • टीएल मीटिंग में कलेक्टर ने डेंगू रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश* 
बुरहानपुर
Spread the love

*टीएल मीटिंग में कलेक्टर ने डेंगू रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश*

 

*सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त’’ विषय पर कार्यशाला मंगलवार को*

 

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को अनुदान-ऋण दिया जाता है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने समय सीमा (टी एल) की बैठक में स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों से दूरभाष पर चर्चा कर जानकारी ली। यह पूछा कि, क्या आपको योजनांतर्गत स्वीकृत राशि प्राप्त हुई, हितग्राहियों द्वारा संतुष्टिपूर्वक जवाब दिया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागों को प्रगति लाने के निर्देश दिये है।

समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने रैंकिंग में सुधार ना मिलने पर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने संबंधितों को नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सेल्समेनों की मीटिंग लेकर ई-केवायसी में तेजी लाने की बात कही।

स्वास्थ्य विभाग को ग्राम नावरा में डेंगू रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। खनिज विभाग को अवैध परिवहन एवं उत्खनन के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश, कृषि विभाग को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, नगर निगम को आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश भी दिये गये। जिले में गणेश उत्सव के मद्देनज़र नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये।

जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने शासकीय कार्यक्रमों में अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, कार्यक्रमों में लगाये जाने वाले बैनर कपड़े के तैयार किये जायें। इसी कड़ी में ‘‘सिंगल यूज प्लास्टि मुक्त’’ विषय पर 26 अगस्त मंगलवार को दोपहर 2 बजे गुरूसिख मॉल में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों को सहभागिता करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमति सपना जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *