*टीएल मीटिंग में कलेक्टर ने डेंगू रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश*
*सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त’’ विषय पर कार्यशाला मंगलवार को*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को अनुदान-ऋण दिया जाता है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने समय सीमा (टी एल) की बैठक में स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों से दूरभाष पर चर्चा कर जानकारी ली। यह पूछा कि, क्या आपको योजनांतर्गत स्वीकृत राशि प्राप्त हुई, हितग्राहियों द्वारा संतुष्टिपूर्वक जवाब दिया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागों को प्रगति लाने के निर्देश दिये है।
समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने रैंकिंग में सुधार ना मिलने पर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने संबंधितों को नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सेल्समेनों की मीटिंग लेकर ई-केवायसी में तेजी लाने की बात कही।
स्वास्थ्य विभाग को ग्राम नावरा में डेंगू रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। खनिज विभाग को अवैध परिवहन एवं उत्खनन के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश, कृषि विभाग को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, नगर निगम को आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश भी दिये गये। जिले में गणेश उत्सव के मद्देनज़र नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये।
जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने शासकीय कार्यक्रमों में अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, कार्यक्रमों में लगाये जाने वाले बैनर कपड़े के तैयार किये जायें। इसी कड़ी में ‘‘सिंगल यूज प्लास्टि मुक्त’’ विषय पर 26 अगस्त मंगलवार को दोपहर 2 बजे गुरूसिख मॉल में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों को सहभागिता करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमति सपना जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

