“पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव चिचोली मुकेश चंद्राकर स्मृति सम्मान से सम्मानित, जाकीर भारतीय”
“प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा महाअधिवेशन मुंबई में राजेंद्र प्रसाद यादव को मिला अवार्ड”
“मुंबई”: “पत्रकारिता में मुश्किलें आए तों हिम्मत बेतहाशा बढ़ती है खालिद, गरचे गोंदी मीडिया की बात करें तो जुर्रत और बढ़ती हैं शशि, अगर बिकने पर आ जाऊ तों घट जाता है दम अक्सर इरशाद, अगर न बिकने का इरादा हों तो कीमत और बढ़ती है युवराज” अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के महाधिवेशन में बैतूल पत्रकारों की टीम ने महाराष्ट्र मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय महाअधिवेशन में भाग लेकर संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. एड. सैयद खालिद कैस एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव शशी दीप का साल पुष्प माला से स्वागत किया। पत्रकार जगत के लिए सबसे बड़ा संगठन मानें जाने वाला संगठन ने तृतीय राष्ट्रीय महा अधिवेशन मुंबई के अंधेरी वेस्ट के मेयर आडोरियम जुहू हाल में देशभर से आए पत्रकारों के सम्मान में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुंबई अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म जगत की बड़े बड़े हस्तियों ने शिरकत कर पत्रकार साथियों का हौसला बढ़ाया। वही पत्रकार सुरक्षा कानून को धरातल पर उतारने के लिए पत्रकारों के हित में देशभर के पत्रकार शामिल होकर क्रांतिकारी पत्रकारों ने एक साथ आवाज उठाई, कि सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर पत्रकारो को टोल टैक्स निःशुल्क किया जाएं एवं पत्रकारो का मानदेय तय जैसे पत्रकारिता के जुड़े भिन्न भिन्न मुद्दों पर चर्चा गंभीरता के साथ की गई। त्तपश्चात कार्यक्रम में शामिल हुए पत्रकारों को सम्मानित किया गया। जिसमे बैतूल जिले के प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट जिला अध्यक्ष इरशाद खान को युथ आईकान अवार्ड से सम्मानित किया गया, तथा ग्रामिण क्षेत्र में निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले चिचोली तहसील अंतर्गत आलमपुर पंचायत के ग्राम जामली से पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रचलित राजेंद्र प्रसाद यादव को फिल्म जगत से जुड़े विभूतियों के द्वारा मुकेश चन्द्राकार स्मृति अवार्ड से सम्मानित किया गया,
एवं शुभकामनाएं दी गई। वही पत्रकारिता के क्षेत्र में लोहा मनवाने वाले बैतूल जिले के क्रांतिकारी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


